स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ पॉइज ने लॉन्च किये दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता पॉइज स्कूटर्स ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों NX-120 और ग्रेस को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटरों की खास बात है कि स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है, यानी कि इनमें रिमूबेवल बैटरी मिलती है। साथ ही इन्हे घरेलू बिजली के सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। ये दोनों ही स्कूटर लिथियम-आयन बैटरी के साथ आते हैं और इन्हे हाई स्पीड रेंज देने के लिए पैक किया गया है।
लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आते हैं स्कूटर्स
पॉइज के दोनों स्कूटर लिथियम-आयन बैटरी पैक के NMC कॉम्बिनेशन (निकेल, मैंगनीज और कोबाल्ट) पर आधारित है। पॉइज NX-120 फुल चार्ज होने पर 110 किमी से 140 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटे की है। NX-120 को भारत में वाहनों के प्रमाणन के लिए ARAI द्वारा अप्रूवल मिला है। पॉइज अपने अपकमिंग मॉडल जुइंक पर भी काम कर रही है, जो 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगा।
स्कूटरों में मिलते हैं ये फीचर्स
पॉइज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पॉइंट, ट्यूबलेस टायर्स, फ्रंट और रियर कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और अधिक लेगरूम सहित कई अन्य लेटेस्ट फीचर्स हैं। इसके आलवा ये स्कूटर पांच रंगों में उपलब्ध हैं। कंपनी ने स्वैपिंग स्टेशनों और P2P चार्जिंग पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है ताकि उपयोगकर्ता कही से भी वाहनों को चार्ज कर सकें । इन्हे 220-वोल्ट पावर सॉकेट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है।
ये हैं स्कूटरों की कीमत
कीमत की बात करें तो NX-120 की कीमत 1,24,000 रुपये (एक्स-शोरूम कर्नाटक) रखी गई है, वहीं पॉइज ग्रेस की कीमत 1,04,000 लाख (एक्स-शोरूम, कर्नाटक) है। इन स्कूटरों का निर्माण कंपनी के यशवंतपुर, बेंगलुरु में स्थित प्लांट में किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत में योगदान देना है लक्ष्य- प्रबंध निदेशक
कंपनी के प्रबंध निदेशक विट्टल बेलंडोर ने कहा, "हमारा लक्ष्य तकनीकी सफलताओं, लागत, पहुंच और स्थिरता के बीच संतुलन बनाना है। हम EV क्रांति का एक बड़ा हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं और तकनीकी रूप से एडवांस्ड फीचर्स और किफायती स्वामित्व प्रदान करके स्वच्छ भारत में योगदान देना चाहते हैं।" वहीं, पॉइज स्कूटर्स के मैनेजर पारस बेलंडोर ने कहा कि हम लिथियम बैटरी को रिसाइकिल और दोबारा इस्तेमाल करके EV इकोसिस्टम के साथ सहयोग करना चाहते हैं।
ये कंपनियां भी ला रही है स्वैपेबल बैटरी वाले स्कूटर
पॉइज के अलावा हीरो इलेक्ट्रिक ने भी घोषणा की है कि वह स्वैपेबल बैटरी के साथ 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु स्थित सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। कंपनी इस लक्ष्य को इस साल के अंत तक हासिल करना चाहती है। साथ ही हीरो अगले तीन महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला सेट भी तैयार करने वाली है। वर्तमान में हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन HX मॉडल में हटाने योग्य बैटरी है।