ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इंतजार खत्म, आज से शुरू हो रही डिलीवरी
क्या है खबर?
काफी लंबे इंतजार के बाद अखिरकार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो के पहले बैच की डिलीवरी आज से शुरू हो गई है।
इसकी जानकारी ओला इलेक्ट्रिक्स के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। हालांकि, इसकी डिलीवरी अक्टूबर में होनी थी, इस तरह यह अपने समय से दो महीने पीछे है।
वहीं, इसके दूसरे बैच की बुकिंग 1 नवम्बर से होनी थी, लेकिन इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है।
डिलीवरी
किनको मिलेगा पहले बैच में स्कूटर?
ओला स्कूटरों की डिलीवरी से संबंधित जानकारी देते हुए भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'गड्डी निकल चुकी!'
वीडियो से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच उत्पादन प्लांट से डिलीवरी के लिए निकल चुका है और वे देश भर में डिलीवरी के लिए रास्ते पर हैं।
इसके अलावा कंपनी ने बेंगलुरु में पहले 50 ग्राहकों के लिए एक विशेष डिलीवरी कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीटर पर साझा की डिलीवरी की जानकारी
Gaddi nikal chuki!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 13, 2021
🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵🛵 pic.twitter.com/ZjttmnqBZo
डिलीवरी प्रक्रिया
कैसे होगी स्कूटरों की डिलीवरी?
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी के लिए पारंपरिक रास्ता न अपनाकर डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल्स मॉडल का उपयोग किया है, इसलिए स्कूटर सीधे मालिकों के दरवाजे तक पहुंचेगा।
साझा की गई वीडियो से पता चलता है कि इन स्कूटरों को ट्रकों के कार्गो बे में डिलीवरी के लिए तैयार और लोड किया जा रहा है।
इसका निर्माण ओला के 500 एकड़ भूमि में फैले प्लांट में किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य 10,000 महिलाओं को रोजगार देना है।
जानकारी
बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक में हुई है देरी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लॉन्चिंग 15 अगस्त, 2021 को की गई थी, जिसके बाद इसके पहले बैच की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे 15 सितंबर से शुरू किया गया।
वहीं, इनकी टेस्ट राइड और डिलीवरी 25 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच होनी थी, जिसमें ओला ने टेस्ट राइड तो समय पर शुरू कर दी लेकिन डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 15 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ा।
जानकारी
इस दिन से शुरू होगी दूसरे बैच की बुकिंग
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दूसरे बैच की बुकिंग 1 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन पहले बैच के उत्पादन और डिलीवरी में हुई देरी के कारण अब इसके दूसरे बैच की बुकिंग 16 दिसंबर, 2021 से शुरू हो रही है।
बैटरी रेंज
जबरदस्त रेंज के साथ आता ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है।
इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं।
साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
कीमत
ये है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला ने S1 स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
वर्तमान में ओला 30,000 से ज्यादा ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव करा चुकी है और पैन इंडिया टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम के तहत 1,000 शहरों और कस्बों में इस टेस्ट ड्राइव की पहल कर रही है, जिससे इसे देश का सबसे बड़ा EV टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम कहा जा रहा है।
इस पहल को 19 नवंबर से शुरू के दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2022 से ओला करेगी सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण
ओला इलेक्ट्रिक्स ने अपने पहले के एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि ओला अगले साल से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाना शुरू कर देगी।
इसके अलावा भाविश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी ई-बाइक के साथ ही ई-कार बनाने की योजना भी बना रही है।
इसी साल सितंबर महीने में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कारों को बनाने के लिए ओला ने 200 मिलियन डॉलर (लगभग 14 अरब रुपये) भी जुटाए थे।