Page Loader
भारतीय बजार में जलवा दिखाने को तैयार निसान मैग्नाइट, किफायती दाम में हुई लॉन्च

भारतीय बजार में जलवा दिखाने को तैयार निसान मैग्नाइट, किफायती दाम में हुई लॉन्च

Dec 02, 2020
12:51 pm

क्या है खबर?

निसान ने भारत में अपनी नई कॉन्पैक्ट SUV मैग्नाइट को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अक्टूबर में ही इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी थी और नवंबर में इसकी लॉन्चिंग डेट का भी ऐलान कर दिया गया था। लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसे खरीदने से पहले इसके बारे में नीचे से विस्तार में जान लें।

सुविधाएं

रूफ रेल जैसी सुविधाओं से है लैस

यह कॉन्पैक्ट SUV में रूफ रेल फीचर जैसी सुविधाओं दी गई हैं। साथ ही इसमें आगे क्रोम ग्रिल लगाया गया है, जो इसे शानदार लुक दे रहा है। इसमें 2500mm का व्हील बेस दिया गया है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल के साथ व्हील कवर्स भी दिए गए हैं। निसान मैग्नाइट में रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है।

केबिन

केबिन है शानदार

इसके साथ ही इस कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर भी दिए गए हैं। केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ-साथ कार में पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। इसके अलावा केबिन में सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इतना ही नहीं, इसमें पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक भी दिया गया है।

इंजन

कार में दिया गया शक्तिशाली इंजन

निसान की नई कार में 999cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला BD NA पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह पांच स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इसका इंजन 6250rpm पर 71.02bhp की अधिकतम पावर और 3500rpm पर 96nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

इसे चार वेरिएंट्स XE, XL, XV प्रीमियम और XV में लाया गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपये तय की गई है। वहीं टॉप मॉडल को 9.35 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।