नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1 सितंबर को होगी घोषित, जानिए इसमें क्या मिलेगा
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 की कीमत की घोषणा 1 सितंबर को होगी। नई बाइक में बदलाव की बात करें तो इसका डिजाइन मौजूदा से थोड़ा अलग होगा। लेटेस्ट बाइक में सिंगल-पीस सीट, नए टेललैंप, एक आयताकार बैटरी बॉक्स मिलेगा, जबकि हेडलाइट के ऊपर हुड को हटा दिया गया है। साथ ही नई बुलेट 350 को फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप्स के साथ विंटेज लुक मिलेगा।
नई बाइक में मिलेगा सिंगल-चैनल ABS का फीचर
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें क्लासिक 350 के साथ कई समानताएं देखने को मिलेंगी। बाइक के बेहतर सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर शॉक एब्जॉर्बर यूनिट मिलेगी। इसमें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। साथ ही ट्यूब वाले टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील दोपहिया वाहन के रेट्रो लुक को और बढ़ाएंगे।
नई बुलेट 350 में ऐसा होगा पावरट्रेन
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में किया गया है। 2010 से बुलेट 350 में काम कर रहे 346cc UCE इंजन की जगह नई बाइक में अधिक स्मूथ 349cc J-प्लेटफॉर्म पर आधारित सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड SOHC FI इंजन मिलेगा। यह सेटअप 20hp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। नई बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।