टेस्टिंग के दौरान दिखी जावा की क्रूजर बाइक, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
जावा मोटरसाइकिल भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने और पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए रोडस्टर और क्रूजर बाइक सहित कई नई बाइक लॉन्च करने पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी की एक क्रूजर बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। बाइक का नाम फिलहाल अज्ञात है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जावा क्रूजर को 334cc इंजन के साथ लाया जाएगा।
डिजाइन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई तस्वीरों में दिखी जावा की नई क्रूजर मोटरसाइकिल को टूरिंग के लिए बनाया गया है और इसमें लंबे व्हीलबेस, आगे-सेट फुटपेग और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टान्स दिए गए हैं। जावा पेराक की तरह ही इसमें भी अलॉय व्हील्स, इंजन केसिंग, स्विंगआर्म, रियर-व्यू मिरर्स और एग्जॉस्ट को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल होने की संभावना है।
बाइक में मिल सकता है 334cc का इंजन
रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी जावा मोटरसाइकिल को जावा पेराक में दिए गए 334cc वाले सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की रेंज देगी।
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है बाइक?
राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा के इस क्रूजर बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया जा सकता है। इन फीचर्स के साथ यह क्रूजर बाइक सड़कों पर भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
क्या होगी बाइक की कीमत?
भारत में आगामी जावा क्रूजर बाइक की कीमत लगभग दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कीमत पर यह बाइक होंडा CB350 RS और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।
जावा मोटरसाइकिल से अलग हुई येज्दी
आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी अब जावा मोटरसाइकिल्स का हिस्सा नहीं है। जावा ने भारतीय बाजार में पहले ही रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च कर दी हैं और अब येज्दी भी अपने नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी रोडकिंग को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन किया था। कुछ दिन पहले ही येज्दी ने घोषणा की थी कि नई रोडकिंग बाइक को 13, जनवरी, 2022 को लॉन्च किया जायेगा।