BMW X1 की बुकिंग शुरू, 50,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं यह लग्जरी कार
दिग्गज लग्जरी कार निर्माता BMW अगले महीने भारत में अपनी नई जनरेशन की BMW X1 कार लॉन्च करने वाली है। अब चुनिंदा डीलरशिप पर इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक 50,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक बुकिंग के लिए अभी इतंजार करना होगा। कंपनी देश में इस गाड़ी को 28 जनवरी, 2023 को लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है नई BMW X1 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW X1 में ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पिछले हिस्से पर उपलब्ध रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स कार को बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है BMW X1
नई BMW X1 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 189hp की पावर के साथ 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 48V का माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है। BMW कार अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। मौजूदा X1 कार 3.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, यह कार 226 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
इन फीचर्स से लैस है BMW X1
फीचर्स की बात करें तो BMW X1 लग्जरी कार के केबिन में पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग पोर्ट से लैस हैं। सेफ्टी के लिए इनमें कई एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी नई BMW X1 की कीमत?
भारत में नई BMW X1 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
BMW 7 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में "जॉयटाउन" इवेंट में BMW 7-सीरीज के 2023 वेरिएंट और i7 सेडान कार पेश करने के लिए तैयार है। दोनों सेडान गाड़ियां क्रमशः ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएंगी। इस साल अप्रैल में कंपनी ने वैश्विक बाजारों में इन गाड़ियों को लॉन्च किया था। 7-सीरीज की कीमत लगभग 78 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि i7 सेडान कार की कीमत लगभग 99 लाख रुपये (सभी-कीमतें एक्स शोरूम) होगी।