कावासाकी ने पेश की बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक, अगले साल हो सकती है लॉन्च
कावासाकी ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित इंटरमोट 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर दिया है। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में यह बाइक कंपनी की Z सीरीज से प्रेरित है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रिमूवल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बजट सेगमेंट की बाइक होगी और इसे आम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आइए, इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है कावासाकी की इलेक्ट्रिक बाइक का लुक?
कावासाकी की इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन Z400 स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल के समान है। इसे ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेमपर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर टैंक जैसी संरचना है जिसके अंदर बैटरी फिट की गई है। साथ ही इसे हरे और काले ड्यूल-टोन रंग, ऐंगुलर LED हेडलैंप, एक ब्लैक-आउट विजर, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें और LED टेललाइट के साथ उतारा जाएगा। इस EV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं ।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
अभी तक इस इलेक्ट्रिक बाइक के पावरट्रेन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रिमूवल लिथियम आयन बैटरी के साथ एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 15hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। साथ ही यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और इस इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। यह राइडर को बेहद ही स्मूथ राइडिंग प्रदान करेगा।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में कावासाकी की इस इलेक्ट्रिक बाइक की और उपलब्धता इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत दो लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कावासाकी मोटर कंपनी ने हाल ही में जानकरी देते हुए बताया था कि साल 2035 तक चुनिंदा बाजारों में कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी और केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही निर्माण करेगी । कंपनी ने अपनी हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक के प्रोटोटाइप को पेश कर अन्य जापानी बाइक निर्माता जैसे होंडा, यामाहा और सुजुकी के बीच पहली जापानी बाइक निर्माता बन गई है, जिसने भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।