ड्यूल एयरबैग के साथ लॉन्च हुई नई महिंद्रा बोलेरो, जानिए इसके बारे में
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा मोटर्स ने अपनी बोलेरो SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस कार को ऑफ-रोडर को डुअल-टोन पेंट स्कीम, नए डिजाइन के फ्रंट बंपर और इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कार के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसके ड्यूल एयरबैग शामिल किया गया है।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो में नई ग्रिल, नए डिजाइन के फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, नए फॉग लैंप हाउसिंग और हलोजन हेडलैम्प के साथ नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो-कट डिजाइन, मैन्युअल रूप से एडजस्ट होने वाले बाहरी साइड मिरर (ORVM) और 16-इंच के पहिए उपलब्ध हैं। कार में पीछे की तरफ विंडो वॉशर, वाइपर और डिफॉगर भी दिए गए हैं जो कार को आकर्षक बनाते हैं।
कार के इंजन में नहीं किया गया है बदलाव
बता दें कि नई महिंद्रा बोलेरो में वर्तमान मॉडल वाला 1.5-लीटर m-हॉक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,600rpm पर 74hp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे होने की उम्मीद है।
कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई महिंद्रा बोलेरो में 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक की सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, कीलेस एंट्री, ड्यूल टोन पेंट वर्क और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस ऑफ-रोडर कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है नई बोलेरो की कीमत?
भारत में महिंद्रा बोलेरो की कीमतों में 14,000 से 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अब कार के B4 मॉडल की कीमत 8.85 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, इसके B6 ऑप्ट वैरिएंट की कीमत 9.86 लाख रुपये है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, मुंबई)।
नई स्कार्पियो की लॉन्चिंग की चल रही है तैयारी
महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे कुछ ही महीनों में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो और नई बोलेरो के लॉन्च होने से SUV सेगमेंट के बीच प्रतिस्पर्धा काफी हद तक बढ़ जाएगी। इन्हे किफायती कीमत पर लॉन्च किया जायेगा ताकि ये टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सके।