कार बुक करने के बाद डिलीवरी के समय इन बातों का रखें खास ध्यान, होगा फायदा
नई कार खरीदने से लोगों को काफी रिसर्च करनी पड़ती है। उसके बाद वे अंतिम फैसले पर पहुंचते हैं और अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार एक कार बुक करते हैं। कार बुक करने के बाद लोगों को लगता है कि अब उन्हें कुछ नहीं करना। ये सोचना उनकी बड़ी गलती होती है। कार फाइनल करते समय जिस प्रकार वे कई चीजों का ध्यान रखते हैं। उसकी तरह उन्हें उसकी डिलीवरी के वक्त भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
किसी जानकार को अपने साथ ले जाएं
कार की बुकिंग करने के बाद उसे घर लाते समय लोगों को अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को ले जाना चाहिए, जिसे कार के बारे में अच्छी जानकारी हो। अगर आप किसी अच्छे मैकेनिक को जानते हैं तो उससे साथ ले जाना सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। एक जानकार व्यक्ति उन सब चीजों की जांच कर सकेगा, जो एक नई कार में होनी चाहिए। इससे वे भी कार से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे।
कार की बाहर से करें जांच
जरूरी नहीं है कि जो चीज दूर से चमक रही है वह पास जाकर भी उतनी ही चमकदार लगे। इसलिए लोगों को कार के पास जाकर उसे चारों तरफ से देखना चाहिए। टायर से लेकर उसके कलर तक पर ध्यान देना चाहिए कि वह नई कार की तरह चमक रही है या नहीं। उन्हें कार के गेटों पर लगी रबर सील और विंडो पर क्रैक की जांच करनी चाहिए। कई बार दूर से सभी चीजें देखने में ठीक लगती हैं।
केबिन की इन चीजों पर दें ध्यान
बाहर से कार की जांच करने के बाद लोगों को केबिन में एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को एक बार ऑन कर देखना चाहिए कि वह ठीक काम कर रहे हैं या नहीं। साथ ही उन सभी फीचर्स की जांच करें, जो कंपनी उस मॉडल में देने का दावा कर रही है। कई बार शोरूम वाले कार बेचने के चक्कर में कई ऐसे फीचर्स बोल देते हैं, जो उस मॉडल में होते भी नहीं हैं। इसलिए इनकी जांच करना जरूरी है।
बोनट को देखें
यह एक ऐसी चीज है, जिस पर बहुत ही कम लोग ध्यान देते होंगे। कार की डिलीवरी के समय लोगों को उसके बोनट को खोलकर जरूर देखना चाहिए। उसमें दी गई बैटरी को देखें और ध्यान दें कि सभी चीजें एक दूसरे से अच्छी तरह कनेक्ट हों। इसके साथ ही इंजन स्टार्ट कर देखें कि बोनट में कोई आवाज तो नहीं रही है। यह भी ध्यान रखें कि कूलेंट आदि लीक नहीं हो रहा हो।
टेस्ट ड्राइव जरूर लें
ज्यादातर लोग बुकिंग के दौरान टेस्ट ड्राइव लेते हैं और डिलीवरी के समय इस पर ध्यान नहीं देते, जबकि यह सबसे जरूरी चीज है। डिलीवरी के समय एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें और देखें कि वह कैसी चल रही है। इस बात पर भी ध्यान दें कि इसमें और पहले वाली ड्राइव में कोई अंतर न हो। यदि अंतर हो तो तुरंत सेल्समैन को बताएं। ऐसा हो सकता है कि इस मॉडल में कुछ अंदरूनी समस्या हो।