Page Loader
ZS EV की सफलता के बाद MG ला रही है यह नई इलेक्ट्रिक कार
ZS EV की सफलता के बाद MG ला रही है नई इलेक्ट्रिक कार

ZS EV की सफलता के बाद MG ला रही है यह नई इलेक्ट्रिक कार

Jun 10, 2022
08:40 pm

क्या है खबर?

MG मोटर वैश्विक बाजार में अपनी कारों में विस्तार कर रही है। दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों के प्रति बढ़ती जागरुकता कार निर्माताओं को बाजार में नई इलेक्ट्रिक कारें लाने को प्रेरित कर रही है। MG मोटर ने चीनी बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मुलान से पर्दा उठाया है। ये नाम चीन में प्रसिद्ध लोककथाओं की नायिका के नाम पर रखा गया है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में MG 4 के रूप में आएगी।

डिजाइन

कार को दिया गया है स्पोर्टी लुक

डिजाइन की बात करें तो MG मुलान दिखने में फास्ट और स्टाइलिश लुक वाली कार है। इसमें LED हेडलाइट, Y-शेप्ड फ्लोटिंग टेललाइट डिजाइन, पैनोरमिक सनरूफ और स्पोर्टी रियर स्पॉइलर दिया गया है। इसमें फ्रंट एयर इनटेक ग्रिल भी दी गई है और कार के लोगो को फ्रंट ग्रिल से उपर लगाया गया है। पीछे यह लोगो रैपराउंड टेललाइट सिस्टम के बीच में दिया गया है। इसमें यूरोपीयन स्टैंडर्ड के अनुसार जीरो थर्मल रनवे वाला बैटरी पैक लगाया गया है।

तकनीक

इसमें ZS EV की तुलना में क्या हैं नये बदलाव

मुलान में 5G कनेक्टविटी के साथ, लेवल 3 ऑटोनोमस ड्राइविंग जैसे तकनीकी फीचर्स मिलते हैं। इसे इलेक्ट्रिक कारों के लिये डिजाइन किये गये नेबुला प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, इसमें कार में फर्श पर एक पतला लिथियम बैटरी सिस्तम दिया गया है, जिससे कार में ज्याद कैबिन स्पेश मिलता है। MG ZS EV में फ्रंट व्हील ड्राइव पहले से मौजूद है, इसलिये नई मुलान रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आई है।

जानकारी

कितनी होगी मुलान की कीमत?

MG Motor जल्द ही मुलान की कीमत और उपलब्धता का खुलासा करेगी। वैश्विक बाजार में इसकी कीमत ZS EV से ज्यादा होगी, जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

सेल्स

एक नजर MG की भारत में सेल्स पर

MG मोटर्स ने मई, 2022 में भारतीय बाजार में अपनी कारों की 4,008 यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर बात करें तो मई, 2021 में यह आंकड़ा 1,016 यूनिट्स का रहा था। पिछली मई के मुकाबले इस साल 2,992 यूनिट्स की बिक्री अधिक हुई। इस मई की सेल्स की तुलना अगर पिछले महीने (अप्रैल, 2022) से की जाये तो MG को सेल्स में लगभग दोगुनी वृद्धि प्राप्त हई है। अप्रैल, 2022 में यह आंकड़ा 2,008 यूनिट्स का था।