MG मोटर ने ADAS तकनीक के साथ लॉन्च की ग्लॉस्टर एडवांस, मिले ये फीचर्स
क्या है खबर?
ब्रिटिश ऑटोमेकर MG मोटर ने भारत में अपनी अपडेटेड फुल-साइज SUV ग्लॉस्टर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 'एडवांस्ड ग्लॉस्टर' नाम दिया है।
इसके नये मॉडल के डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है। हालांकि, इसके इंटीरियर में 75 से अधिक नए कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा नई MG ग्लॉस्टर को जो चीज खास बनाती है, वह है इसमें उपलब्ध कराई गई ADAS तकनीक।
डिजाइन
कैसा है MG ग्लॉस्टर का लुक?
MG ग्लॉस्टर में मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिए जाते हैं।
इसके ऊपरी किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM), ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, दरवाजों के नीचे फुट स्टेपर्स और 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसकी रियर प्रोफाइल में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, रियर विंडो वाइपर और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इंटीरियर
इन फीचर्स से लैस है ग्लॉस्टर का केबिन
MG ग्लॉस्टर भारत में छह और सात सीटों के दो मॉडल विकल्प में मौजूद है। इसके सात सीटर विकल्प सैवी को पिछले साल लॉन्च किया गया है।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम, आपातकालीन ब्रेकिंग, और आगे-टकराव की चेतावनी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं।
इंजन
क्या है ग्लॉस्टर की इंजन क्षमता?
इंजन की बात करें तो इस SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो टू-व्हील ड्राइव और फॉर-व्हील ड्राइव की क्षमता के साथ मिलता है।
यह इंजन अलग-अलग ड्राइव मोड में 163bhp की पावर के साथ 375Nm का टॉर्क और 218bhp की पावर के साथ 480Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता़ है।
इसका इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारत में MG ग्लॉस्टर 2022 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये रखी गई है। यह तीन वेरिएंट सुपर, शार्प और सैवी में उपलब्ध कराई गई है। इसके सात सीटर सैवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 40.77 लाख रुपये है।
ADAS
न्यूजबाइट्स प्लस
अब जानते हैं कि ADAS यानी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम क्या है?
यह एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जिसमें कार के भीतर ड्राइवर की सहायता के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर सिस्टम का समूह होता है जो कार को सेल्फ ड्राइव की क्षमताएं प्रदान करता है। यह कैमरे, रडार और अन्य सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तकनीक संभावित दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमैटिक एक्शन भी ले सकती है।