MG कॉमेट EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
कार निर्माता MG मोटर्स ने नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ इस महीने से अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने एक्जीक्यूटिव वेरिएंट को छोड़कर बाकी अन्य सभी की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह EV एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में पेश की गई है। हाल ही में MG कॉमेट के एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग सुविधा की पेशकश की गई है।
इन सुविधाओं के साथ आती है कॉमेट
MG कॉमेट EV बॉक्सी लुक में आती है, जिसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार और दरवाजे पर लगे विंग मिरर मिलते हैं। गाड़ी में लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर है, जिस पर MG का लोगो के साथ DRLs, LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। केबिन में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला पैनल भी है।
कॉमेट EV की कीमत: 6.99 लाख रुपये
MG कॉमेट EV में रियर एक्सल माउंटेड सिंगल मोटर सेटअप के साथ 17.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। अब इसमें 7.4kW AC फास्ट चार्जर की सुविधा मिलती है, जो इसे केवल 2.5 घंटे में 10-80 फीसदी तक चार्ज कर सकती है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।