MG कॉमेट EV भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 7.98 लाख रुपये
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए MG मोटर्स ने अपनी दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी MG कॉमेट लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी बेहद छोटी है। इस वजह से इसे ट्रैफिक में चलाने या पार्किंग करने में आसानी होगी। यह गाड़ी 2,974mm लंबी होगी। MG गुजरात स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस गाड़ी का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसे चार रंगों में विकल्प में उतारा गया है। आइए इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है MG कॉमेट EV का लुक?
MG कॉमेट EV को बॉक्सी लुक मिला है। सामने की तरफ इसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार दिया गया है, जो सीधे दरवाजे पर लगे विंग मिरर तक आता है। इस लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है, जिस पर MG का लोगो होगा। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज
MG कॉमेट EV में इलेक्ट्रिक गाड़ी में 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 42PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक नहीं मिलेगी और इस वजह से इसे 80 प्रतिशत चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। साधारण चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगेंगे। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 230 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इन फीचर्स से लैस है MG कॉमेट
MG कॉमेट एक 2 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और इसमें 4-सीटर केबिन दिया गया हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला पैनल भी है। साथ ही इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम भी जानकारी और ट्रैफिक की जानकारी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी की इस गाड़ी में कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसमें केवल 12 इंच के पहिए दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है MG कॉमेट
भारतीय बाजार में MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को 7.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि कंपनी अगले महीने इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू करेगी।
भारत में पहले से ही उपलब्ध है MG की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी
MG मोटर्स भारत में ZS EV की भी बिक्री करती है और कार के इस अपडेटेड मॉडल को भी जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। यह कार 300 किलोमीटर प्रति-चार्ज का रेंज प्रदान करती है। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो i-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS , क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।