MG ने फास्ट चार्जर तकनीक के साथ लॉन्च की कॉमेट EV, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता MG मोटर्स ने कॉमेट EV लाइनअप में बदलाव किया है। अब इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग का विकल्प जोड़ा गया है। फास्ट चार्जिंग वेरिएंट के लिए कुछ नए फीचर्स भी पेश किए हैं। कॉमेट के पेस, प्ले और प्लश ट्रिम्स का नाम बदलकर अब क्रमशः एक्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव कर दिया गया है। फास्ट चार्जिंग का विकल्प एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में मिलेगा। नया एक्सक्लूसिव ट्रिम प्लश वेरिएंट की तुलना में 20,000 रुपये अधिक महंगा है।
नए वेरिएंट में जोड़े हैं ये फीचर
कॉमेट EV को शुरुआत में केवल धीमे 3.3kW AC चार्जर के साथ लॉन्च किया गया था। अब 2 उच्च-स्पेक ट्रिम्स के लिए फास्ट 7.4kW AC चार्जर पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक चार्जिंग समय का उल्लेख नहीं किया है। फास्ट चार्जिंग वेरिएंट में नियमित वेरिएंट की तुलना में कुछ अन्य प्रमुख फीचर भी जोड़े गए हैं। इनमें रियर डिस्क ब्रेक, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, पावर फोल्डेबल विंग मिरर और एक क्रीप मोड शामिल किया है।
इतनी है नए वेरिएंट की कीमत
MG कॉमेट EV में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। इसमें रियर एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 42hp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करती है। अब इस 2-डोर इलेक्ट्रिक कार की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.14 लाख रुपये तक जाती है। इसके फास्ट चार्जर वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।