
मर्सिडीज-बेंज भारत में दूसरी छमाही में उतारेगी कई नई गाड़ियां, 2 हो चुकी हैं लॉन्च
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज की इस साल की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है।
इनमें से 2 गाड़ियां- नई मर्सिडीज-बेंज EQA और EQB फेसलिफ्ट 8 जुलाई को लॉन्च हो चुकी हैं। आगामी अन्य मॉडल्स में से इलेक्ट्रिक G-क्लास के लॉन्च की पुष्टि कर दी है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।
यह G 580 सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज देगी और कीमत 3 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
मर्सिडीज-मेबैक EQS
सबसे महंगी इलेक्ट्रिक SUV भी आएगी
आने वाले 6 महीनों में मर्सिडीज की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-मेबैक EQS SUV भी दस्तक देगी।
इस SUV में 108.4kWh की बैटरी मिलेगी, जो 600 किलाेमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
इस त्योहारी सीजन में नई मर्सिडीज E-क्लास LWB भी लॉन्च हो सकती है। इसे माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में पेश किया जा सकता है और कीमत 70-80 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
मर्सिडीज-AMG GT
दमदार V8 इंजन के साथ आएगी नई AMG GT
जर्मन कार निर्माता की इस साल के अंत तक लॉन्च होने वाली कारों में मर्सिडीज-AMG GT भी शामिल है। यह 4-सीटर कूपे एल्यूमीनियम, मिश्रित फाइबर सामग्री, मैग्नीशियम और स्टील से तैयार की गई है।
इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा। इस गाड़ी की कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब होगी।
इस साल आने वाला मर्सिडीज का अंतिम मॉडल चार-सीटर CLE कैब्रियोलेट कूपे होगा, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।