मर्सिडीज-बेंज EQA लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV EQA को लॉन्च कर दिया है। यह GLA SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
मर्सिडीज-बेंज EQA को केवल EQA 250+ वेरिएंट में पेश किया गया है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसके 2 अतिरिक्त वेरिएंट- 300 4मेटिक और 350 4मेटिक भी आते हैं।
जर्मन कार निर्माता के भारतीय पोर्टफोलियो में यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है और वोल्वो XC40 रिचार्ज, हुंडई आयोनिक-5, किआ EV6 और BMW iX1 से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है मर्सिडीज EQA का डिजाइन
नई मर्सिडीज EQA के अधिकांश डिजाइन एलिमेंट ICE मॉडल मर्सिडीज-बेंज GLA से लिए गए हैं। हालांकि, फ्रंट और रियर डिजाइन थोड़ा अलग है।
लेटेस्ट कार में 3-नुकीले स्टार एलिमेंट्स से सजी ग्रिल, सिग्नेचर LED हेडलाइट्स के साथ एक कनेक्टेड LED DRLs और नीचे बैटरी पैक को ठंडा करने के लिए एयर वेंट के साथ नए डिजाइन के बंपर दिया है।
नए डिजाइन के आकर्षक अलॉय व्हील और पीछे कनेक्टेड टेल लाइट्स के साथ रजिस्ट्रेशन प्लेट बंपर के नीचे लगी है।
इंटीरियर
प्रीमियम फीचर्स से लैस है गाड़ी का केबिन
EQA के केबिन का लेआउट GLA से मिलता-जुलता है, जिसमें डैशबोर्ड पर जगमगाते स्टार और कॉपर से बने चमकदार टरबाइन-स्टाइल के AC वेंट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिला है।
फीचर्स की बात करें तो ड्यूल 10-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और EV-विशिष्ट ग्राफिक्स के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सेटअप, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले की सुविधा है।
इसके अलावा SUV में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल, वॉयस कमांड और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मौजूद हैं।
पावरट्रेन
इलेक्ट्रिक SUV देगी 560 किलोमीटर तक की रेंज
EQA को चलाने के लिए 70.5kWh बैटरी पैक और सिंगल मोटर दी गई है। यह सेटअप 190ps की पावर और 385Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकेंड का समय लेगी, जबकि इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है।
गाड़ी को 100kw के DC चार्जर से 35 मिनट से कम समय में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कीमत
इतनी है EQA की कीमत
EQA में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड, हिल-डिसेंट और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पार्किंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इंमरजेंसी ब्रेकिंग और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी ADAS सुविधाएं मिलती हैं।
भारतीय बाजार में इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई।