मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉरमेंस हाइब्रिड इंजन के साथ आई सामने, टॉप स्पीड 290 किमी/घंटा
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाजारों के लिए नई गाड़ी मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस सेडान को पेश कर दिया गया है। इस लग्जरी सेडान कार को आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन मिला है।
इसमें ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा गया है, जो 791hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। यह गाडी 290 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है मर्सिडीज-AMG S63 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज-AMG S63 में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
पीछे की तरफ इसमें ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह कार 5044mm लंबी, 1446mm ऊंची और 1913mm चौड़ी है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2945mm है।
पावरट्रेन
V8 इंजन के साथ आएगी मर्सिडीज-AMG S63
मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉरमेंस मॉडल में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन (603hp/900Nm), एक इलेक्ट्रिक मोटर (188hp/320Nm) और 13.1kWh की बैटरी उपलब्ध है।
यह सेटअप 791hp की पावर और 1430Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार 3.2 सेकंड में 0-96 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 290 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है।
फीचर्स
मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉरमेंस के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉरमेंस में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है।
इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम को भी जोड़ा गया है।
जानकारी
क्या होगी नई मर्सिडीज-AMG S63 की कीमत?
नई मर्सिडीज-AMG S63 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 1.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी हफ्ते कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज EQT पेश किया है। यह कंपनी की "EQ" बैज वाली पहली MPV है।
इसे मर्सिडीज और रेनो ने साथ में मिलकर बनाया है। EQT कार मर्सिडीज के मार्को पोलो कांसेप्ट मॉडल पर आधारित है और इसे रेनो के CMF-B प्लेटफार्म पर बनाया गया है।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को तीन वेरिएंट्स- एडवांस प्लस, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 42.04 लाख रुपये हो सकती है।