
मर्सिडीज-बेंज EQT इलेक्ट्रिक हुई पेश, रेनो के साथ मिलकर कंपनी ने बनाई है यह MPV
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज EQT को पेश कर दिया है। यह कंपनी की "EQ" बैज वाली पहली MPV है।
इसे मर्सिडीज और रेनो ने साथ में मिलकर बनाया है। EQT कार मर्सिडीज के मार्को पोलो कांसेप्ट मॉडल पर आधारित है और इसे रेनो के CMF-B प्लेटफार्म पर बनाया गया है।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को तीन वेरिएंट्स- एडवांस प्लस, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में उतारा जा सकता है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है मर्सिडीज-बेंज EQT का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज EQT का लुक कंपनी ने अन्य EQ मॉडल के समान ही है और इसमें एक तराशा हुआ क्लैमशेल बोनट, बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रेक विंडस्क्रीन और एयर वेंट्स दिए गए हैं।
इस MPV में ORVMs, स्लाइडिंग दरवाजे, फ्लेयर व्हील मेहराब और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और चौड़ा-ओपनिंग टेलगेट भी दिया गया है।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में 282 किलोमीटर चलेगी मर्सिडीज-बेंज EQT
2023 मर्सिडीज-बेंज EQT इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट-माउंटेड PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 45kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है।
यह सेटअप 121hp की पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 282 किलोमीटर तक की करने में सक्षम है।
कंपनी की मानें तो यह गाड़ी 135 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है।
फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज EQT के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 2023 मर्सिडीज-बेंज EQT में ICE T-क्लास मॉडल के समान ब्लैक आउट डैशबोर्ड और प्रीमियम सीटें दी गई हैं।
इसमें प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड सीटें, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें सात एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी हैं।
जानकारी
क्या होगी मर्सिडीज-बेंज EQT की कीमत?
यूरोपीय बाजारों में 2023 मर्सिडीज-बेंज EQT के बेस मॉडल की कीमत लगभग 42.04 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। इसकी बुकिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। वहीं, भारतीय बाजार में इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपनी EQB इलेक्ट्रिक SUV को देश में उतारा है। यह भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है।
यह इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा। इसकी कीमत 74.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।