MBP M502N बाइक ऑटो एक्सपो 2023 में होगी पेश, जानिए इसके फीचर्स
कीवे की स्वामित्व वाली बाइक निर्माता मोटो बोलोग्ना पैसिओन (MPB) जल्द ही भारत में कदम रखने की तैयारी कर रही है। कंपनी जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली बाइक M502N पेश करेगी। आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के साथ मिलकर कंपनी यह बाइक लॉन्च करेगी। बता दें कि वर्तमान में AARI पांच अलग-अलग निर्माताओं के माध्यम से 26 मॉडलों की बिक्री करती है। M502N बाइक में 500cc का इंजन दिया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है MBP M502N बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो MBP M502N को ट्विन-स्पर फ्रेम पर बनाया गया है और इसे बेहद आकर्षक लुक मिला है। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर 17-लीटर का फ्यूल टैंक, एक एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, बड़े हैंडलबार, ऐरो शेप के साइड मिरर, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक अपवेप्ट एग्जॉस्ट, स्लिम टेल सेक्शन और एक स्लीक LED टेललाइट दिया गया है। मोटरसाइकिल में 4.2 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है और यह 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलता है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई MBP M502N बाइक में 486cc का लिक्विड-कूल्ड, 8-वाल्व, DOHC, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.6hp की अधिकतम पावर और 45Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह 15-18 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी MBP M502N बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और MBP M502N मोटरसाइकिल के बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, इस स्ट्रीटफाइटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते गए इसमें आगे की तरफ गोल्डन कलर के KYB इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी MBP M502N बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में MBP M502N बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गौरतलब है कि कीवे ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत इसी साल मई से की है। यह हंगरी के एक मोटरसाइकिल निर्माता बेनेली समूह की सहयोगी कंपनी है।कीवे के पोर्टफोलियो में V302C और K-Light 250V जैसी क्रूजर मोटरसाइकिलें, विएस्टे 300 मैक्सी स्कूटर और सिक्सटीज 300i रेट्रो स्कूटर शामिल हैं। वहीं, सितंबर 2022 में कंपनी ने अपनी दो नई मोटरसाइकिल K300 N और K300 R लॉन्च की हैं।