मारुति सुजुकी अगले साल उतारेगी 3 नई गाड़ियां, इनके बारे में जानिए
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी हुई है। कंपनी इस साल मारुति सुजुकी जिम्नी सहित कई नई गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है।
अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 3 नए मॉडल्स जोड़ने की योजना बना रही। कंपनी अगले साल देश में नई मारुति स्विफ्ट, नई जनरेशन की डिजायर और मारुति eVX बिक्री के लिए उतार सकती है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट कार को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी स्विफ्ट हाइब्रिड को अगले साल देश में लॉन्च करेगी।
इसकी लंबाई 3,860mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,500mm है। यह मौजूद मॉडल की तुलना में 15mm अधिक लंबी होगी, जबकि ऊंचाई 30mm और चौड़ाई 40mm कम होगी। व्हीलबेस पहले के समान 2,450mm है।
सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II, एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
फीचर्स
मारुति स्विफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
देश में सुजुकी स्विफ्ट क 1.2-लीटर K-सीरीज, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
आगामी स्विफ्ट के केबिन में एक सेंटर फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया HVAC मॉड्यूल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS तकनीक की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत करीब 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
#2
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी अपनी डिजायर सेडान को भी अपडेट करेगी। कंपनी इस गाड़ी को नए लुक और कई नए फीचर्स के साथ बिक्री के लिए उतार सकती है।
नई डिजायर में LED टेललाइट्स और हेडलाइट्स के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील्स की भी पेशकश की जाएगी।
नए फीचर्स की तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर-एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
फीचर्स
आगामी डिजायर में मिलेंगे ये फीचर्स
नया मॉडल 1.2 लीटर के K12M VVT पेट्रोल इंजन और फक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध होगा, जो 71bhp की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट करता है।
इसमें में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है।
अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 8 करीब लाख रुपये से शुरू होगी।
#3
मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक को कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है। eVX को बॉक्सी लुक दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में तराशा हुआ बोनट, बड़े लोगो के साथ क्लोज्ड ग्रिल, नए डिजाइन की डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, रेक्ड विंडस्क्रीन, डोर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और मिक्स्ड मेटल के पहिये उपलब्ध हैं।
फीचर्स
मारुति सुजुकी eVX के फीचर्स
मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार में एक डुअल-मोटर सेटअप से पावर लेगी, जिसे एक बड़े 60kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है। यह EV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
eVX के केबिन को फ्यूचरिस्टिक केबिन मिला है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस गाड़ी को करीब 15 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।