Page Loader
2025 में आएगी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कंपनी की योजना
2025 में आएगी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार

2025 में आएगी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कंपनी की योजना

लेखन अविनाश
Apr 18, 2022
04:21 pm

क्या है खबर?

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी आगे बढ़ चुका है और लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। खबर है कि मारुति सुजुकी देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। मारुति अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में करेगी। आइए, इस बारे में जानते हैं।

इलेक्ट्रिक कार

सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी मारुति की इलेक्ट्रिक कार

कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हिसाशी टाकिउचि ने कहा, "भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हम अपने मुकाबले के ठीक पीछे हैं, लेकिन अब भी हमें बाजार में मांग सीमित नजर आ रही है। असल में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बहुत ही ज्यादा सीमित है।" बता दें कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगी और यहीं से इसे जापान में भी निर्यात किया जाएगा।

जानकरी

जल्द दस्तक देगी वैगनआर इलेक्ट्रिक

रिपोर्ट्स मानें तो कंपनी वैगनआर इलेक्ट्रिक को सबसे पहले लॉन्च करेगी। मारुति 2019 में इसे पेश कर चुकी है। वैगनआर EV टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई है। इसमें रेडिएटर ग्रिल को एक स्लिम ब्लैंकिंग ट्रिम पीस के साथ जोड़ा गया है जो आगे की हेडलाइट्स के साथ जुड़ी हुई है। इसमें नई हेडलाइट्स और पीछे के बंपर को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार में भी ये फीचर्स हो सकते हैं।

प्लांट

भारत में बैटरी प्लांट भी लगा रही सुजुकी

चूंकि सुजुकी भारत में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग करेगी, इसलिए यह तोशिबा और डेंसो के साथ साझेदारी कर गुजरात में एक बैटरी प्लांट भी स्थापित कर रही है। बैटरी एक इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महंगा पार्ट होता है और अगर इसे आयात किया गया तो इसके लिए भारी टैक्स चुकाने पड़ेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए कंपनी करीब 10,445 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है और इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में भी गिरावट आएगी।

मारुति की बिक्री

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

बिक्री की बात करें तो भारत में सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचती है। पिछले साल कंपनी ने कुल 13,31,558 गाड़ियों की बिक्री की थी और 2020 में बेचीं गई 12,93,840 यूनिट्स से काफी अधिक हैं। हालांकि, पार्ट्स और सेमीकंडक्टर की कमी के कारण मारुति को अभी भी 2.7 लाख गाड़ियों की डिलीवरी करनी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने पर मारुति सुजुकी का मुकाबला देश की दिग्गज ऑटोमेकर टाटा मोटर्स से होगा।