CNG सेगमेंट में धमाल मचाने आ गई टाटा की टियागो और टिगोर
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में टाटा ने अपनी शानदार टियागो और टिगोर कार के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। 2022 टाटा टियागो और टिगोर CNG कार पहले ही देशभर के शोरूम में पहुंचना शुरू हो गई थीं और इनकी 11,000 रुपये पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लॉन्चिंग के बाद टियागो CNG को XE, XM, XT और रेंज-टॉपिंग XZ प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध कराया गया है, जबकि टिगोर CNG XZ और XZ प्लस में उपलब्ध है।
बेहद आकर्षक का टिगोर का लुक
कार के डिजाइन की बात करें तो टाटा टिगोर CNG में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बंपर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके इंडिकेटर पर ORVMs, पहियों में डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ ब्लू एक्सेंट मिलेंगे। साथ ही कार में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया गया। हरमन ऑडियो सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ कार में रियर पार्किंग कैमरा, ट्विन एयरबैग, पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS भी है।
टियागो CNG में मिलते हैं ये फीचर
टियागो CNG कार की बात करें तो इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर कार को स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया गया है।
दोनों गाड़ियों में मिलेंगे एक जैसे इंजन
टाटा की दोनों CNG गाड़ियों में एक जैसा इंजन दिया गया है। मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार का CNG मॉडल समान इंजन के साथ 73PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। CNG किट की वजह से इनका कर्ब वेट 100 किलोग्राम बढ़ गया है।
ये हैं दोनों कारों की कीमत
टाटा ने अपने टियागो CNG मॉडल को भारत में 6.09 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि टिगोर CNG मॉडल की कीमत 7.69 लाख रुपये हैं। ये दोनों कीमत एक्स-शोरूम पर है। भारत में टियागो CNG का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG, वैगनआर S-CNG और हुंडई ग्रैन्ड i10 निओस CNG से है, जबकि टिगोर CNG सब-फोर-मीटर सेडान सेगमेंट में हुंडई ऑरा CNG को टक्कर देती है।