Page Loader
हुंडई ग्रैंड i10 Nios के टॉप वेरिएंट को मिला CNG का विकल्प, इतनी है कीमत
हुंडई ग्रैंड i10 NIOS के टॉप वेरिएंट एस्टा को भी मिला CNG विकल्प

हुंडई ग्रैंड i10 Nios के टॉप वेरिएंट को मिला CNG का विकल्प, इतनी है कीमत

Jul 22, 2022
04:36 pm

क्या है खबर?

आसमान छूते पेट्रोल और डीजल के दामों से हर कोई परेशान है। लोग अब इन पारंपरिक ICE वाहनों को छोड़ कर नये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और CNG से चलने वाले ग्रीन ईंधन आधारित विकल्पों की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मारुति के बाद हुंडई भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने मौजूदा वाहनों को CNG विकल्प के साथ भी बाजार में ला रही हैं। इसी दिशा में ग्रैंड i10 Nios के नए वेरिएंट को उतारा गया है।

कारें

हुंडई ग्रैंड i10 के कुल CNG वेरिएंट्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली शीर्ष तीन कंपनियों में शुमार है। किफायती वाहनों में अग्रणी रहने के लिए हुंडई अपनी कई कारों में CNG का विकल्प देती रही है। अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार ग्रैंड i10 NIOS के टॉप वेरिएंट एस्टा को भी CNG विकल्प के साथ बाजार में उतार दिया है। गौरतलब है कि इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट पहले से ही CNG में उपलब्ध हैं।

इंजन

क्या है क्षमता इस कार के इंजन में?

इ़ंजन की बात करें तो हुंडई i10 NIOS में 1.0 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसका 1.0 लीटर इंजन 98bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ 1.2 लीटर कप्पा इंजन इस कार में लगभग 82bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इनके साथ-साथ CNG वेरिएंट में इसका 1.2 लीटर इंजन 68bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क बनाता है।

जानकारी

अब नहीं मिलता इसमें डीजल वेरिएंट

अब इस कार में कोई डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। दरअसल, हाल ही में हुंडई ने इसके 1.2 लीटर CRDi डीजल इंजन की बिक्री बंद कर दी थी। हालांकि कुछ डीलरशिप पर स्टॉक खत्म होने तक इसकी बिक्री हो रही है।

कीमत

ये हैं सभी वेरिएंट्स की मौजूदा कीमतें

हुंडई की इस हैचबैक कार की एक्स शोरूम कीमतें कुछ इस प्रकार हैं। इसके बेस वेरिएंट इरा की एक्स शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये है। पेट्रोल में इसके टॉप वेरिएंट एस्टा की कीमत 8.01 लाख रुपये है और डीजल में टॉप DSL स्पोर्ट्ज की 8.46 लाख रुपये। इसके मौजूदा मैग्ना और स्पोर्ट्ज CNG की कीमत क्रमश: 7.16 लाख और 7.69 लाख रुपये है। अब इनमें 8.45 लाख रुपये की कीमत वाला एस्टा CNG वेरिएंट भी जुड़ गया है।