इस महीने खरीदें मारुति नेक्सा की गाड़ियां और बचाएं 50,000 रुपये तक, जानें ऑफर
क्या है खबर?
साल के अंतिम महीने में मारुति अपनी नेक्सा गाड़ियों पर शानदार छूट लेकर आई है। इसमें इग्निस, सियाज, बलेनो और S-क्रॉस पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
इन लाभों को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि दी गई सभी छूट 31 दिसंबर, 2021 तक या स्टॉक रहने तक मान्य हैं।
तो आइए इन छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कार #1
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी की अर्बन क्रॉसओवर कार इग्निस पर कुल 17,500 रुपये के लाभ दिये जा रहे हैं।
इग्निस पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। हालांकि, इसके एनिवर्सरी एडिशन के लिए अतिरिक्त 19,200 रुपये देने होंगे।
वहीं, डेल्टा, अल्फा और जेटा वेरिएंट्स के लिए अतिरिक्त 13,700 रुपये चुकाने होंगे।
इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है और केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह है।
कार #2
मारुति बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो पर कुल 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट है। वहीं, बेस वेरिएंट सिग्मा 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट हैं।
इसके CVT वेरिएंट पर भी 10,000 तक की छूट मिल रही है और दोनों वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।
बलेनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है और इसकी कीमत 5.63 लाख रुपये है।
कार #3
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज पर कुल 40,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा रहा है।
वहीं, अगर आप इसके लिमिटेड एडिशन को खरीदते हैं तो इसमें आपको कुल 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा रहा है और इसकी कीमत 8.31 लाख रुपये हैं।
कार #4
मारुति सुजुकी S-क्रॉस
मारुति सुजुकी S-क्रॉस पर इस महीने सबसे अधिक 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके एनिवर्सरी एडिशन के लिए अतिरिक्त 5,000 रुपये चुकाने होंगे और इसमें समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी S-क्रॉस की कीमत 8.59 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये की रेंज तक है।
न्यूजबाइट्स प्लस
XL6 मॉडल को ऑफर से रखा गया है बाहर
नवंबर की तरह दिसंबर में भी मारुति ने नेक्सा के XL6 मॉडल पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी है।
XL6 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 105hp पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है।
इसके मैनुअल ट्रांमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये हैं, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 11.14 लाख रुपये हैं।