जून में मारुति सुजुकी के एरिना मॉडलों पर मिल रही शानदार छूट, जल्द उठाएं फायदा
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी जून की शुरुआत में अपने एरिना मॉडलों पर 35,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं और इनका लाभ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से पूरे जून तक उठाया जा सकता है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि मारुति के किसी भी मॉडल के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
जून में मारुति अपनी विटारा ब्रेजा SUV पर कुल 15,000 रुपये तक के छूट दे रही है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी लाने वाली है और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ब्रेजा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का KB ISG पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103.26bhp की अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.39 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.40 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी ईको
जून में मारुति सुजुकी ईको के केवल पेट्रोल मॉडल पर ही छूट दी जा रही है। इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट को मिलकर कुल 20,000 रुपये तक के ऑफर्स शामिल हैं। ईको को कुल 12 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है जो 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-स्टैंडर्ड AC, 5-सीटर AC CNG और 7-सीटर स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। भारत में ईको की कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 10,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, इसके AMT विकल्प में 15,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। बाकी मॉडलों की तरह ही इसके भी CNG विकल्प में किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें महज 3.79 लाख रुपये से शुरू होने वाली S-प्रेसो अपने सेगमेंट में सबसे किफायती SUV भी है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो के स्टैंडर्ड ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम्स पर कुल 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। वहीं, स्टैंडर्ड ट्रिम पर 15,000 रुपये तक का छूट मिल रहा है। ऑल्टो की कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये की रेंज तक है। कंपनी अपनी ऑल्टो कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। खबर है कि इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति की सबसे पसंदीदा गाड़ी वैगनआर पर जून महीने में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इसके पुराने 1.2 लीटर वेरिएंट 35,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं, जबकि नया 1.0 लीटर वेरिएंट 20,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर को दो नए इंजन, नई फीचर्स और अधिक रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है, जिसमें विशाल इंटीरियर, फ्यूल व्यवस्था और शहर के हिसाब से डायनामिक्स दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर अधिकतम 25,000 रुपये के डिस्काउंट बेनेफिट मिल रहे हैं, जिसमें स्विफ्ट के सभी मैनुअल वेरिएंट 25,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं, जबकि AMT वेरिएंट पर अधिकतम 17,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। इसके सभी मॉडलों पर कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। तीसरी जनेरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट 90hp पावर वाले 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स है।