मारुति सुजुकी कर रही है अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार, लॉन्च होंगी कई CNG गाड़ियां
तेल की बढ़ती कीमतों के कारण CNG गाड़ियों की मांग बढ़ने लगी है। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनियां देश में कई नई CNG गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में अपने CNG मॉडल लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। मारुति की नई रेंज में एरिना और नेक्सा दोनों मॉडल शामिल होंगे। आइए जानते हैं इस साल मारुति की कौन सी CNG गाड़ियां लॉन्च होंगी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की माने तो कार को CNG वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल के सामान ही दिखेगी। हालांकि, इसमें थोड़े कॉस्मेटिक अपडेट भी शामिल किए जा सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट K-12-C पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगा, जो 70BHP की पावर और 95NM का टार्क जनरेट करती है।
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें CNG इंजन का विकल्प भी मिलेगा। बता दें, अर्टिगा के मौजूदा मॉडल में भी CNG विकल्प मिलता है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
नई ब्रेजा में एक भारी अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया जाएगा, जिसमें मारुति कई शीट-मेटल में भी बदलाव कर रही है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स देखने को मिलता है। कंपनी इसके CNG मॉडल को भी लॉन्च करेगी। इसमें 1.5 लीटर का इंजन होगा, जो 6,000rpm पर 92.3hp की पावर और 4,400rpm पर 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा के वैश्विक स्केटबोर्ड से प्राप्त एक इलेक्ट्रिक मिडसाइज SUV पर भी काम चल रहा है। इस मॉडल को फिलहाल 27PL नाम दिया गया है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर की होगी और इसमें 2.7 मीटर व्हीलबेस दिया जाएगा। अनुमान है कि एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 500 किलोमीटर के करीब ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी कीमत 13-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 2025 तक इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा।