मारुति ने SUV सेगमेंट के लिए कसी कमर, नेक्सा डीलरशिप के तहत लॉन्च करेगी कई मॉडल्स
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) इन दिनों बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए जोर-शोर से लगी हुई है। हाल में ही कंपनी ने दूसरी पीढ़ी के सेलेरियो, सेलेरियो CNG, अपडेटेड वैगनआर, फेसलिफ्टेड बलेनो और डिजायर CNG जैसी कई गाड़ियों को लॉन्च किया है। अब मारुति नेक्सा डीलरशिप के तहत पाइपलाइन में नए मॉडल्स जोड़ने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, हैचबैक कारों में लीड करने के बाद कंपनी SUV सेगमेंट की ओर ध्यान देने वाली है।
SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने की है जरूरत- श्रीवास्तव
MSIL के सेल्स एंड मार्केटिंग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कंपनी की SUV रेंज को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा, "ब्रेजा एंट्री SUV सेगमेंट में मार्केट लीडर है तो जाहिर है, कि आपके पास सबसे बड़े सेगमेंट में ब्रेजा जैसा बेस्ट सेलर है, लेकिन फिर भी SUV सेगमेंट में हमारा मार्केट शेयर कम है। इसका मतलब है कि हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करने की जरूरत है और हम आगे भी यही करने की उम्मीद करते हैं।"
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी की नई दूसरी पीढ़ी की विटारा ब्रेजा को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। इस SUV को दिवाली के आसपास, मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई साझेदारी के तहत DNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ब्रेजा CNG विकल्प को भी लाने वाली है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन को CNG वेरिएंट के रूप में अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है।
बलेनो कूपे मॉडल
रिपोर्ट्स से यह भी संकेत मिलता है कि मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित एक SUV कूपे पर काम कर रही है। अनुमान है कि इसके डिजाइन और पावरट्रेन में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। वर्तमान में बलेनो में 9.0 इंच का HD डिस्प्ले, टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
मारुति सुजुकी-टोयोटा इलेक्ट्रिक कार
टोयोटा के वैश्विक स्केटबोर्ड से प्राप्त एक इलेक्ट्रिक मिडसाइज SUV पर भी काम चल रहा है। इस मॉडल को फिलहाल 27PL नाम दिया गया है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर की होगी और इसमें 2.7 मीटर व्हीलबेस दिया जाएगा। अनुमान है कि एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 500 किलोमीटर के करीब ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी कीमत 13-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 2025 तक इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा।