ऑल्टो K10 बनाम सेलेरियो: मारुति सुजुकी की कौनसी किफायती कार है बेहतर?
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में अपनी नई ऑल्टो K10 को भारतीय बाजार में उतारा था।
साल 2020 में BS6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण इसे बंद कर दिया गया था।
ऑल्टो K10 के फिर से बाजार में आने से लोगों के मन में इसकी या सेलेरियो की खरीद को लेकर दुविधा खड़ी हो गई है।
इस तुलना से समझते हैं कि इन दोनों किफायती हैचबैक में कौनसी कार आपके लिए पैसा वसूल है।
डायमेंशन
नई ऑल्टो K10 से बड़ी है मारुति सुजुकी सेलेरियो
इनके साइज की बात की जाए तो नई ऑल्टो K10 3530mm लंबी, 1490mm चौड़ी और 1520mm ऊंची है। इसमें 2380mm का व्हील बेस दिया गया है।
वहीं, सेलेरियो की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1655mm, ऊंचाई 1555mm है और इसका व्हील बेस 2435mm का है।
इनसे सिद्ध होता है कि नई ऑल्टो की तुलना में मारुति सेलेरियो आकार में बड़ी है और इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।
इंजन क्षमता
मारुति सुजुकी सेलेरियो में मिलता है CNG का विकल्प
मारुति सुजुकी सेलेरियो में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर डुअलजेट तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 66bhp की पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, नई 2022 ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 65.71bhp की पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सेलेरियो में कंपनी फिटेड CNG का विकल्प भी उपलब्ध है, जो ऑल्टो K10 में नहीं मिलता है।
माइलेज
इनमें से कौन सी हैचबैक देती है बेहतर माइलेज?
मारुति ऑल्टो K10 में 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। वहीं, सेलेरियो 165mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में ऑल्टो K10 24.9 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल 25.24 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
मारुति सेलेरियो VXI MT वेरिएंट में CNG के साथ आती है, जो 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
फीचर्स
मारुति सिलेरियो में मिलती हैं चार पावर विंडो
सेलेरियो में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के 5-सीटर केबिन हैं। वहीं, ऑल्टो में डुअल टोन केबिन दिया गया है।
इसके अलावा सेलेरियो में चारों पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, हाइट ऐडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसके अलावा दोनों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकल ORVM, कीलेस एंट्री, डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
ऑल्टो में भी 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, लेकिन पीछे पावर विंडो उपलब्ध नहीं हैं।
राय
कौनसी कार है आपके लिये बेहतर?
बाजार में नई मारुति ऑल्टो की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये रखी गई है।
दूसरी ओर मारुति सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इन दोनों कारों में समान इंजन क्षमता ही देखने को मिलती है।
अगर आप एक फीचर्स से भरपूर कार खरीदना चाहते हैं और पांच लाख रुपये का बजट रखते हैं तो बेझिझक सेलेरियो खरीद सकते हैं।
पोल