नए पेट्रोल-इंजन के साथ आएंगी मारुति अर्टिगा और XL6, जल्द होंगी लॉन्च
क्या है खबर?
मारुति के नए अपडेटेड XL6 और अर्टिगा मॉडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी इन्हे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है।
XL 6 को प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और इसमें हुड के नीचे कुछ प्रमुख अपडेट हो सकते हैं। वहीं, नई अर्टिगा को अरीना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
खबर है कि कंपनी इन दोनों गाड़ियों को 1.5-लीटर के K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ उतारने वाली है।
डिजाइन
कैसा होगा इनका लुक?
मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट में नए फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर और रियर बंपर और अन्य सहित महत्वपूर्ण डिजाइन दिए जाने की संभावना है। हालांकि, इसके रियर सेक्शन के डिजाइन का खुलासा होना अभी बाकी है।
वहीं, मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा।
लाइटिंग के लिए दोनों ही गाड़ियों में नए LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स को शामिल किया जाएगा।
इंजन
दोनों गाड़ियों में नए इंजन को किया जाएगा शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, मारुति की आने वाली दोनों गाड़ियों में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करेगा जो K15B यूनिट से 10bhp ज्यादा है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं, 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
बता दें कि इनका मौजूदा इंजन 6,000rpm पर 103hp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
दोनों गाड़ियों में में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया जाएगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है।
इनमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी मिल सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों गाड़ियों में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कीमत
क्या होगी इनकी कीमत?
नई XL6 फेसलिफ्टेड MPV की कीमतों के बारे में जानकारी के लिए इसकी लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा। लॉन्च के बाद यह भारत में हुंडई क्रेटा, वेन्यू और किआ सोनेट जैसी MPVs से होगा। वहीं, बेस मॉडल XL6 की कीमत 9.84 लाख रुपये हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत कार के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। वर्तमान में कार के बेस LXI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.96 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
जानकारी
शुरू हो चुकी है अर्टिगा की बुकिंग
वर्तमान में मारुति सुजुकी ने अपनी नई अर्टिगा कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 11,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।