
भारतीय बाजार में 34 ट्रिम के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी XUV700
क्या है खबर?
महिंद्रा मोटर्स अपनी नई फ्लैगशिप SUV XUV700 को भारत में 34 ट्रिम में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी इस SUV को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
बेहतरीन फीचर्स वाली इस SUV को काफी पसंद किया जा रहा है।
कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग अभी शुरू नहीं की है, लेकिन कुछ डीलर्स कार के लिए अनौपचारिक बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं।
कंपनी जल्द ही इस कार को डीलरशिप पर भी पहुंचाना शुरू कर देगी।
ट्रिम
चार वेरिएंट्स में 34 ट्रिम का विकल्प
XUV700 को चार वेरिएंट्स- MX3, AX3, AX5 और AX7 के विकल्प में पेश किया है। कार का हर वेरिएंट 8-9 ट्रिम्स में उपलब्ध होगा, जिसमें 5 सीटर और 7 सीटर भी शामिल हैं।
सभी वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में पेश किया गया है।
अगर इन्हें इंजन, ट्रांसमिशन विकल्प, बैठने के विकल्प आदि के माध्यम से आगे विभाजित किया जाए तो लॉन्च के समय नए महिंद्रा XUV700 के कुल 34 ट्रिम्स, ग्राहकों के लिये पेश किए जाएंगे।
डिजाइन
बेहतरीन डिजाइन में पेश हुई है यह कार
कंपनी के नए लोगो के साथ लॉन्च होने वाला महिंद्रा XUV700 पहला मॉडल है।
कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती हैं, बड़े टेल-लाइट्स, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और साथ ही स्मार्ट डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ एक रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को आकर्षक लुक प्रदान करते है।
इंजन
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ आएगी कार
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। कार के डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन मिलेगा है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
जबकि इसके पेट्रोल मॉडल को 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
फीचर्स
मिलेंगे ये फीचर्स
महिंद्रा XUV700 में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिए गए हैं।
इसमें सोनी 3D ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
इसके अलावा ADAS, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 की कीमत की बात करें तो यह कार 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है।