महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस सितंबर में होगी लॉन्च, जानिए इस गाड़ी के फीचर्स और अनुमानित कीमत
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एक नई 9-सीटर गाड़ी पर काम कर रही है। अगस्त, 2021 में महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरो निओ को लॉन्च किया था। खबर है कि अब कंपनी इसके नए निओ प्लस वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नए निओ प्लस वेरिएंट को नए 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 9-सीटर केबिन के विकल्प में लॉन्च करेगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस?
नई महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। हालांकि, इसके व्हीलबेस को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है और इसमें क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। यह गाड़ी चौकोर खिड़कियों, साइड मिरर और डिजाइनर पहियों के साथ आएगी। पीछे की तरफ इसमें टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील मिलेंगे। यह कार रॉकी बेज, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, मैजेस्टिक सिल्वर और नेपोली ब्लैक रंगों में आएगी।
बोलेरो निओ प्लस में मिलेगा थार का इंजन
बोलेरो नियो प्लस में थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 130ps का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मौजूदा निओ SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे है।
केबिन में शामिल किये जा सकते हैं ये फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस में इटैलियन-थीम वाला 9-सीटर केबिन दिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक के साथ सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, की-लेस एंट्री और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग-व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार में सिल्वर एक्सेंट के साथ एक सेंटर कंसोल, ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ट्विन एयरबैग और क्रैश सेंसर भी दिए जाएंगे।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में निओ प्लस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इसे मौजूदा मॉडल से प्रीमियम रखा जाएगा। वर्तमान में इसकी शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
महिंद्रा ने कारों का वेटिंग पीरियड कम करने की बनाई नई योजना
कंपनी ने अपनी SUVs का वेटिंग पीरियड कम करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी मौजूदा 39,000 यूनिट की प्रोडक्शन क्षमता को अगले 6 महीनों में बढ़ाकर 49,000 यूनिट करने की तैयारी में है। इससे महिंद्रा XUV700 से लेकर थार, स्कॉर्पियो-N सहित अन्य कारों की डिलीवरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों को राहत मिलेगी। महिंद्रा के पास वर्तमान में करीब 3 लाख कारों का आर्डर पेंडिंग चल रहा है।