महिंद्रा ने कारों का वेटिंग पीरियड कम करने की बनाई योजना, जानिए क्या है तैयारी
क्या है खबर?
देश की प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी SUVs का वेटिंग पीरियड कम करने की योजना बना रही है।
कंपनी अपनी मौजूदा 39,000 यूनिट की प्रोडक्शन क्षमता को अगले 6 महीनों में बढ़ाकर 49,000 यूनिट करने की तैयारी में है।
बोर्ड बैठक में भी इसको मंजूरी मिल चुकी है।
इससे महिंद्रा XUV700 से लेकर थार, स्कॉर्पियो-N सहित अन्य कारों की डिलीवरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों को राहत मिलेगी।
बैकलॉग
करीब 3 लाख यूनिट कारों की डिलीवरी बाकी
महिंद्रा के पास वर्तमान में करीब 3 लाख यूनिट कारों का आर्डर पेंडिंग चल रहा है।
इसमें सबसे ज्यादा महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की 1.17 लाख यूनिट का बैकलॉग शामिल है, जिसका वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया है।
वहीं XUV700 की करीब 80,000 यूनिट्स की डिलीवरी पेंडिंग चल रही है।
ऐसे में कारों की डिलीवरी के लिए ग्राहकाें का इंतजार कम करने और नई लॉन्चिंग को देखते हुए कंपनी के लिए प्रोडक्शन बढ़ाना जरूरी हो गया है।