
सुरक्षा के मामले में नई महिंद्रा थार ने दिखाया दम, मिली 4 स्टार रेटिंग
क्या है खबर?
हाल ही में लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन महिंद्रा थार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
इसी बीच इसे क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने शानदार रेटिंग दी है। अब लुक के साथ-साथ यह यह कार सुरक्षा के लिहाज से भी दमदार साबित हुई है।
ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) टेस्ट में कार के सेफ्टी फीचर की जांच होती है और कार का एक्सीडेंट करवा देखा जाता है कि वह कितनी सुरक्षित है।
रेटिंग
कितनी रेटिंग मिली?
NCAP टेस्ट में नई महिंद्रा थार को पांच में से चार स्टार रेटिंग दी गई है, जो सुरक्षा के नजरिये से काफी अच्छी है।
बता दें कि NCAP टेस्ट के दौरान कार में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को काफी अच्छी सुरक्षा मिली और एक्सीडेंट होने पर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सिर और गर्दन के अलावा ड्राइवर के साथ-साथ यात्री के सीने को भी पर्याप्त सुरक्षा मिली। इसी कारण कार को चार स्टार रेटिंग दी गई है।
चाइल्ड सेफ्टी
चाइल्ड सेफ्टी में भी मिली अच्छी रेटिंग
इसके साथ ही NCAP के क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी के मामले में भी थार ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इस टेस्ट और अच्छी रेटिंग मिलने के बाद ग्राहकों का भरोसा महिंद्रा थार पर अधिक बढ़ जाएगा।
बता दें कि सिर्फ महिंद्रा की थार ही नहीं बल्कि इससे पहले महिंद्रा की XUV300 और मराजो भी NCAP टेस्ट को पास कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं इसके अनुसार महिंद्रा की XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है।
जानकारी
चार दिनों में बुक हुईं थी 9,000 यूनिट्स
भारत में महिंद्रा को काफी पसंद किया जा रहा है। लॉन्च होने के चार दिनों के बाद ही इसकी 9,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थीं। जबकि पहले चरण में इसकी बुकिंग कुछ शहरों में ही हुई थी।
बता दें कि चार दिनों में इसकी इतनी यूनिट्स बुक हुई थी, जितनी आमतौर पर किसी कार की 15-20 दिन में होती हैं।
पहले चरण में 18 शहरों में इसकी बुकिंग शुरु की गई थी।
इंजन
दो इंजन ऑप्शन्स में है उपलब्ध
इसका 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
वहीं 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पॉवर और 320nm का टॉर्क देता है।
बता दें कि दोनों ही वेरिएंट में छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए ड्राइवर कई एयरबैग्स दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी लगा है।