
लॉन्च के बाद से महिंद्रा थार को मिल चुकी हैं 75,000 बुकिंग
क्या है खबर?
महिंद्रा मोटर्स ने अपनी थार को आधिकारिक तौर पर एक साल पहले नए रूप में लॉन्च किया गया था और पिछले 12 महीनों में इसे 75,000 की भारी बुकिंग मिली है।
महिंद्रा ने थार को कई महत्वपूर्ण अपडेट के साथ पेश है, जिनमें एक पेट्रोल इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, नए स्टाइल के डिजाइन अपडेट और अधिक कनेक्टेड और अपमार्केट केबिन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
थार को सॉफ्ट-टॉप, हार्ड-टॉप और कन्वर्टिबल रूफ विकल्प के साथ पेश किया गया है।
बुकिंग
किस वेरिएंट को कितनी बुकिंग मिली?
दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा थार के सभी बुकिंग का 50 प्रतिशत ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट के लिए हुई है, जबकि 25 प्रतिशत बुकिंग पेट्रोल मॉडल के लिए हुई है।
इन सभी वेरिएंट की मदद से सेकंड जनरेशन की थार अब देश की सबसे अधिक बिकने वाली 4-व्हील ड्राइव कार बन चुकी है।
आपको बता दें कि कंपनी नई महिंद्रा थार को 2 अक्टूबर, 2020 को लॉन्च किया गया था।
थार
क्यों खास है महिंद्रा थार?
महिंद्रा थार को आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें एक स्कल्प्टेड बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ फ्रंट ग्रिल और सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
इसके किनारों पर स्क्वैरिश विंडो, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
थार में दो इंजनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पॉवर देता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है कार
फीचर्स की बात करें तो थार में रियर विंडो डिफॉगर, फ्रंट पावर विंडो, LED टेललाइट्स, हलोजन हेडलैंप्स, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स दिए गए हैं।
कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
सुरक्षा के लिए थार में पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, कई एयरबैग्स के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिया गया है।
जानकारी
क्या है थार की कीमत?
भारत में न्यू जनरेशन महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली)