महिंद्रा थार की तुलना में कितनी दमदार है फोर्स की आने वाली नई SUV गुरखा?
महिंद्रा मोटर्स की थार को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है और ग्राहकों के बीच इसका क्रेज भी है। वहीं, फोर्स मोटर्स कंपनी 27 सितंबर को भारत में अपनी गुरखा SUV के 2021 वेरिएंट को लॉन्च करेगी। लोगों का मानना है कि नई गुरखा, महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि महिंद्रा थार की तुलना में कितनी दमदार है फोर्स मोटर्स की नई SUV गुरखा।
महिंद्रा थार
नई थार को 2 अक्टूबर, 2020 को लॉन्च किया गया था। महिंद्रा की थार के जबरदस्त फीचर्स की वजह से इस कार को हर कोई पसंद करता है। यह कार अपने डिजाइन, परफॉर्मेंस, ऑफ-रोड क्षमता, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के कारण न सिर्फ थार को पसंद करने वाले ग्राहक बल्कि शहरी लाइफस्टाइल वाले लोग भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) के क्रैश टेस्ट में इसे चार स्टार रेटिंग मिली थी।
थार के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो थार में रियर विंडो डिफॉगर, फ्रंट पावर विंडो, LED टेललाइट्स, हलोजन हेडलैंप्स, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स दिए गए हैं। कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए थार में पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, कई एयरबैग्स के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिया गया है।
फोर्स गुरखा
फोर्स मोटर्स अपनी नई जनरेशन की गुरखा ऑफ-रोड SUV को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस कार को कई बेहतरीन अपडेट के साथ पेश किया है। कंपनी की मानें तो इस कार को खास-तौर पर भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है और भारत में इसे काफी पसंद किया जायेगा। कार में बड़ा और नई सुविधाओं के साथ केबिन दिया गया है, जिससे कार से देशभर में कहीं भी घुमा जा सकता है।
गुरखा के फीचर्स
कार के डिजाइन की बात करें तो फोर्स गुरखा में मोनो-स्लैट ग्रिल, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स, फॉग लाइट के साथ काले रंग का बम्पर और फेंडर-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ टेललाइट्स, एक टो हुक, और डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है। आपको बता दें, इस SUV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलध होंगे।
किसमें मिलेगा दमदार इंजन?
गुरखा SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। कंपनी इसमें पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन को बाद में शामिल कर सकती है। थार में दो इंजनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पॉवर और 320nm का टॉर्क देता है।
क्या है इनकी कीमत?
दोनों ही गाड़ियों की कीमत काफी हद तक एक जैसे ही होने की संभावना है। न्यू जनरेशन महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये है। फोर्स गुरखा की कीमत अभी सामने नहीं आयी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में गुरखा BS6 की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है।(सभी कीमतें, एक्स शोरूम, नई दिल्ली)