महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो क्लासिक से उठाया पर्दा, इस तारीख को होगी लॉन्चिंग
क्या है खबर?
पिछले महीने महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो को एक नये लग्जरी अवतार में स्कॉर्पियो-N के नाम से उतारा था। तभी से सवाल उठ रहे थे कि इसके मौजूदा मॉडल को कब नये रूप में फिर से लॉन्च किया जाएगा?
आखिरकार शुक्रवार को महिंद्रा ने इन सवालों को विराम देते हुए नई स्कॉर्पियो क्लासिक से पर्दा उठा दिया है। अब ग्राहकों को इस कार के दोनों नये मॉडल्स में चुनने की आजादी मिलेगी।
इसी महीने कंपनी इसकी कीमतें भी उजागर कर देगी।
खासियतें
दो वेरिएंट में होगी स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री
महिंद्रा ने अपनी इस दमदार SUV स्कॉर्पियो को साल 2002 में पहली बार लॉन्च किया था। यह कंपनी के लिए भारत में सबसे सफल कार साबित हुई है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री दो वेरिएंट (S और S11) में की जाएगी। कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 20 अगस्त को करने की बात कही है।
इसके बाहरी लुक्स में सबसे नई चीज जो इसे एकदम नया अवतार दे रही है वह है नई फ्रंट ग्रिल के साथ महिंद्रा का नया लोगो।
केबिन
कैसी है नई क्लासिक की सीट व्यवस्था?
स्कॉर्पियो क्लासिक में दो तरह की सी्ट व्यस्था का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। एक, स्कॉर्पेयो-N की तरह दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट और पीछे तीन यात्रियों वाली फ्रंट फेसिंग सीट हैं। दूसरे विकल्प में मौजूदा मॉडल के समान ही सिग्नेचर सात सीट वाली व्यवस्था (तीसरी पंक्ति में दो साइड सीट) देखने को मिलती है।
गौरतलब है कि महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी रेटिंग बढ़ाने के लिए तीसरी पंक्ति में फ्रंट फेसिंग सीट दी हैं।
इंजन
इस SUV में सिर्फ डीजल इंजन का होगा विकल्प
नई स्कॉर्पियो क्लासिक में पूरी तरह से एल्युमिनियम डिजाइन लाइटवेट m-हॉक दूसरी जनरेशन का 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है।
यह ऑल-एल्युमिनियम इंजन होने की वजह से अब 55 किलोग्राम हल्का है और पुरानी स्कॉर्पियो की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक माइलेज का दावा करता है।
पहली जेनरेशन में यह इंजन लोअर ट्रिम्स में 120bhp की पावर बनाता था, जो अब स्कॉर्पियो क्लासिक में 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क बनाएगा।
इसके दोनों वेरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।
कीमत
क्या होगी स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत?
स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच अलग-अलग रंग विकल्पों में पेश किया गया है। वे हैं पर्ल व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज, डी'सैट सिल्वर और गैलेक्सी ग्रे।
महिंद्रा ने स्पेक्स के मामले में स्कॉर्पियो क्लासिक को बिग-डैडी स्कॉर्पियो-N से नीचे रखा है और इसकी कीमतें भी कम ही होंगी। हालांकि, आधिकारिक कीमतें 20 अगस्त, 2022 को सामने आएंगी, जो लगभग 9.99 से शुरू हो सकती हैं।
यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी SUVs को टक्कर देगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज बॉर्न EV पेश करने जा रही है। यह एक वैश्विक पेशकश होगी, जिसके तहत कंपनी अपनी पांच इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाली है।