
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च से पहले आई सामने, देखिये क्या हैं इसमें बदलाव?
क्या है खबर?
पिछले महीने महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-N को भारतीय बाजार में उतारने के साथ ही घोषणा कर दी थी कि इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी।
साल 2002 में पहली बार लॉन्च हुआ यह मॉडल कंपनी के लिए भारत में सबसे सफल साबित हुआ है।
अब महिंद्रा इसे फेसलिफ्ट करने जा रही है। इसके नए वेरिएंट को कई मौकों पर स्पॉट किया गया था। अब यह कंपनी की डीलरशिप पर भी पहुंचनी शुरू हो गई है।
डिजाइन
क्या हैं इसमें बड़े बदलाव?
नई स्कॉर्पियो-N के बाजार में आने के बाद अब महिंद्रा इसके पुराने मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से जल्द ही लॉन्च करने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर से के बारे में बहुत सी बातें सामने आई हैं। इसके लुक्स में सबसे नई चीज जो इसे एकदम नया अवतार दे रही है वह है नये फ्रंट ग्रिल के साथ महिंद्रा का नया लोगो।
इसके अलावा इसमें नई साइड क्लैडिंग भी होगी।
स्पेक्स
सीटों की व्यवस्था में नहीं होगा बदलाव
स्कॉर्पियो क्लासिक में इसके मौजूदा मॉडल के समान ही सिग्नेचर सात सीट वाली व्यवस्था (तीसरी पंक्ति में दो साइड सीट) ही देखने को मिलेगी। हालांकि नई स्कॉर्पियो-N में कंपनी ने सेफ्टी रेटिंग को बढ़ाने के लिए तीसरी पंक्ति में फ्रंट फेसिंग सीट दी गई हैं।
यह (S और S11) दो वेरिएंट में आएगी। इनमें सिर्फ एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन ही मिलेगा, जो स्कॉर्पियो-N के बेस डीजल वेरिएंट में मिलता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
रिपोर्ट्स में अनुमान लगया गया है कि नई स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतें स्कॉर्पियो-N से कम ही रखी जाएंगी। महिंद्रा इसकी एक्स शोरूम कीमतें 10 लाख रुपये से शुरू कर सकती है।
लोकप्रियता
स्कॉर्पियो की लोकप्रियता
महिंद्रा स्कॉर्पियो एक ऐसा नाम बन चुका है जो शायद ही कभी मिटे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसके नये वेरिएंट की लोगों के बीच इतनी चाह पहली बुकिंग के दिन ही दिख गई थी।
दरअसल, 30 जुलाई को हुई स्कॉर्पियो-N की बुकिंग्स ने महज 30 मिनट में ही एक लाख यूनिट बुक होने का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, महिंद्रा पहले ही साफ कर चुकी थी कि इस साल सिर्फ 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी ही होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नये मॉडल की लॉन्चिंग के बाद भी इसके पुराने मॉडल की मांग जारी है।
जून में स्कॉर्पियो-N की आधिकारिक घोषणा होने के बाद भी महिंद्रा पुराने मॉडल की 4,131 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही।
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N को टाटा सफारी और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी प्रीमियम लग्जरी फीचर्स वाली SUVs को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा है।