Page Loader
अगस्त में महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही 40,000 रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर
महिंद्रा XUV300 (तस्वीर: महिंद्रा)

अगस्त में महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही 40,000 रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर

लेखन अविनाश
Aug 18, 2022
08:30 am

क्या है खबर?

अगस्त महीने में कई कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों पर भारी छूट प्रदान कर रही हैं। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर इस महीने 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। महिंद्रा अपनी डीलरशिप पर उपलब्ध बोलेरो, XUV300, मराजो और KUV100 NXT जैसे मॉडलों पर नकद छूट, कॉरपोरेट ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट जैसे लाभ दे रही है।

#1

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 पर 10,000 रुपये तक नगद छूट है, वहीं 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस तरह XUV300 पर कुल 40,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट W4 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है। XUV300 की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपये हैं जो 13.33 लाख रुपये की रेंज तक जाती है

#2

महिंद्रा मराजो

महिंद्रा मराजो मॉडल पर कुल 25,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का नगद छूट, 5,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है। वहीं, अतिरिक्त ऑफर और एक्सचेंज बोनस को इसमें नहीं रखा गया है। मराजो के मिड साइज M4 प्लस और टॉप एंड M6 प्लस पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। भारत में इसकी कीमत 13.17 लाख से शुरू है।

#3

महिंद्रा बोलेरो

कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही भारत में महिंद्रा बोलेरो SUV के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी इस कार पर 17,000 रुपये के ऑफर दे रही है। इस कार पर 10,000 रुपये का नगद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। बता दें कि बोलेरो महिंद्रा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जिसे पूरे भारत में पसंद किया जाता है। इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है।

#4

महिंद्रा KUV100 NXT

महिंद्रा KUV100 NXT कंपनी की सबसे छोटी SUV है। डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक हैचबैक लगती है। हालांकि, इसका अनोखा 6-सीटर कॉन्फिगरेशन इस सेगमेंट और प्राइस रेंज में इसे अलग दिखने में मदद करता है। KUV100 NXT केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है। इस महीने इस गाड़ी पर 15,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं। कुल मिलाकर इस कार पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।