सुपरकार निर्माता लोटस ने F1 ड्राइवर इमर्सन फिटिपाल्डी के सम्मान में बनाई नई इलेक्ट्रिक कार इविया
क्या है खबर?
ब्रिटिश सुपरकार निर्माता लोटस ने अपनी सबसे सफल 1972 फॉर्मूला वन सीजन रेस की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए रेसिंग कार इविया का स्पेशल फिटिपाल्डी एडिशन दुनिया के सामने पेश किया है।
यह ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपरकार ब्राजील के प्रसिद्ध F1 ड्राइवर इमर्सन फिटिपाल्डी के सम्मान में बनी है। यह कार 1972 में उनके द्वारा चैंपियनशिप जीतने वाली रेस कार के डिजाइन पर गोल्ड और ब्लैक रंग में तैयार की गई है।
खास बात है कि इसकी केवल आठ यूनिट ही बनेंगी।
डिजाइन
लोटस इविया फिटिपाल्डी में दिये गए हैं डिजाइनर अलॉय व्हील
लोटस इविया फिटिपाल्डी को एक स्पोर्ट्स कार के समान एक दमदार डिजाइन शैली दी गई है। इसमें एयर स्कूप्स के साथ एक तराशा हुआ बोनट, लंबी ओर उठी हुई लेजर स्टाइल हेडलाइट्स, एक चौड़ा एयर डैम और फ्रंट में नीचे की ओर एक एयर स्प्लिटर दिया गया है।
इस हाइपरकार में उपर की ओर खुलने वाले दो बड़े दरवाजे, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर ब्लैक-एंड-गोल्ड अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके पीछे के छोर पर ट्रेपेजॉइडल टेललाइट्स और डिफ्यूजर उपलब्ध हैं।
इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक कार में दी गई है लेदर अपहोल्सट्री
लिमिटेड एडिशन इविया फिटिपाल्डी के इंटीरियर बहुत ही शानदार स्टाइल में बनाया गया है। इसमें बकेट सीट्स, डैशबोर्ड और दरवाजों के पैनलों पर सुनहरे रंग की सिलाई के साथ काले रंग में लेदर अपहोल्सट्री दी गई है।
इस हाइपरकार के डैशबोर्ड पर हाथ से सिलाई किये हुए इमर्सन फिटिपाल्डी के हस्ताक्षर, पैडल्स और स्टार्ट/स्टॉप बटन पर पर गोल्ड एक्सेंट दिया गया है। इसके अलावा एक एल्यूमीनियम रोटरी डायल भी है।
इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिये कई एयरबैग भी हैं।
स्पेक्स
402 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज दे सकती है इविया फिटिपाल्डी
इलेक्ट्रिक इविया फिटिपाल्डी के बहुत से तकनीकी पहलुओं को इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही रखा गया है। इस कार को पावर देने के लिये इसमें 93kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का यह सेटअप इस कार में 2,011hp की पावर और 1,704Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज में यह 402 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करती है।
जानकारी
क्या है ऑल इलेक्ट्रिक इविया फिटिपाल्डी की कीमत?
लोटस इविया फिटिपाल्डी की कीमत और उपलब्धता के बारे में ब्रिटिश कार निर्माता ने अभी खुलासा नहीं किया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह लिमिटेड एडिशन होने के नाते अधिक प्रीमियम होगी। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 16.48 करोड़ रुपये हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इविया ('Evija' उच्चारण E-vi-ya) लोटस की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपरकार है। साल 2019 में कंपनी ने इस कार से पर्दा उठाया था।
गौरतलब है कि 11 साल के अंतराल के बाद कंपनी की यह पहली पेशकश है।
ब्रिटिश ब्रांड लोटस ने भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के विकल्प को चुना है।
कंपनी अब अपनी सुपर-एक्सक्लूसिव इविया फिटिपाल्डी की पेशकश के साथ अपने समृद्ध इतिहास और फॉर्मूला वन कनेक्शन को प्रदर्शित कर रही है।