
नई पगानी यूटोपिया सुपरकार से उठा पर्दा, कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी पगानी ने अपनी लेटेस्ट यूटोपिया सुपरकार से पर्दा उठा दिया है। यह जोन्डा C10 कॉन्सेप्ट कार का प्रोडक्शन वर्जन है।
इस सुपरकार में 825hp पावर जनरेट करने वाला V12 इंजन है। इसे 7-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बता दें कि मौजूदा यूटोपिया मॉडलों के मालिकों ने कंपनी से इस गाड़ी में कस्टमाइजेशन की मांग की थी और इसके बाद कंपनी ने इस गाड़ी को नए अवतार में पेश किया है।
डिजाइन
सुपरकार को मिला है स्पोर्टी लुक
डिजाइन की बात करें तो पगानी यूटोपिया को एक मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है। इसे ब्रांड के पेटेंट वाले 'कार्बो-टाइटेनियम HP62 G2' और 'कार्बो-ट्रायक्स HP62' सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है।
इसमें कार्बन फाइबर बॉडी पैनल, एक ढलान वाली छत, गोलाकार LED हेडलाइट्स और डिजाइनर हुड भी है।
सुपरकार में ORVMs, बटरफ्लाई दरवाजे, सामने की तरफ 21-इंच और पीछे की तरफ 22-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
इंजन
पावरफुल इंजन के साथ आएगी गाड़ी
यूटोपिया कार में मर्सिडीज AMG में इस्तेमाल किया जाने वाला 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस इंजन को थोड़ा अपडेट भी किया है।
यह इंजन 6,000rpm पर अधिकतम 825hp की पावर और 2,800rpm से 5,900rpm पर 1100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 7- स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
केबिन की बात करें तो युटोपिया में रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्टी दिखने वाला शानदार 2-सीटर केबिन दिया गया है।
इस सुपरकार में लेदर के मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर, रोटरी-टाइप स्विच, गोल आकर के AC वेंट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 19.85 करोड़ रुपये होगी। वहीं, कंपनी इस कार की केवल 99 यूनिट्स ही बनाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकरी के लिए बता दें कि होरासियो पगानी ने 1988 में 'पगानी कम्पोजिट रिसर्च' की स्थापना की थी। 1990 के अंत तक इसका नाम बदलकर पगानी ऑटोमोबिलीटी रख दिया गया।
1999 में हुए जिनेवा मोटर शो में कंपनी ने अपनी पहली कांसेप्ट सुपरकार जोन्डा (Zonda) C12 को पेश किया था।
यह इटैलियन सुपरकार कंपनी दुनियाभर में हाई-स्पीड कार बनाने के लिए जानी जाती है और इसकी गाड़ियों को पसंद भी किया जाता है।