सितंबर में तीन इलेक्ट्रिक उत्पादों के साथ भारत में वापसी करेगी LML इलेक्ट्रिक: रिपोर्ट
लोहिया-मशीनरी (LML) इलेक्ट्रिक कंपनी अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के साथ भारत में वापसी करने की योजना बना रही है। बता दें कि LML लंबे समय से भारत में एक लोकप्रिय ब्रांड था। हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में स्कूटर की मांग कम होने लगी और LML मोटरसाइकिल को अपना कानपुर प्लांट बंद करना पड़ा। खबर है कि कंपनी इस साल सितंबर में तीन इलेक्ट्रिक उत्पाद पेश कर सकती है।
हाइपरबाइक लाएगी कंपनी
LML इलेक्ट्रिक के पास भारतीय बाजार के लिए आकर्षक पोर्टफोलियो होगा। कंपनी 29 सितंबर, 2022 को अपने तीन उत्पादों का अनावरण करेगी। निर्माता के लिए यह तारीख खास है क्योंकि इस दिन LML ब्रांड की 50वीं वर्षगांठ है। भारत में पेश किया जाने वाला कंपनी का पहला मॉडल एक इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक होगा। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को भी पेश कर सकती है। बता दें कि LML की हाइपरबाइक पैडल शिफ्ट के साथ आएगी।
क्या है कंपनी की योजना?
वर्तमान में कंपनी कुछ राज्य सरकारों के साथ अपनी नई फैक्ट्री स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 तक इस प्लांट का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि हाइपरबाइक के लिए LML इलेक्ट्रिक जर्मनी के ईरॉकिट के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी के सभी उत्पाद इसी ब्रांड के प्लेटफार्म पर आधारित होंगे। कंपनी अपने वाहनों का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप को लग सकता है झटका
LML के अचानक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने से कई इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप को झटका लग सकता है। बता दें कि LML अपने समय की सफल कंपनी रही है और लोग इस ब्रांड से परिचित भी हैं। ऐसे में बाजार में अपनी मौजूदगी साबित करने वाली छोटी कंपनियों की बिक्री में गिरावट आने की संभावना अधिक है। कंपनी सिर्फ स्टार्टअप ही नहीं बल्कि ओला, एथर और हीरो इलेक्ट्रिक जैसे कंपनियों को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती है।
हार्ले डेविडसन प्लांट में बनेंगे कंपनी के उत्पाद
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए LML सायरा (SAERA) इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ हाथ मिला लिया है। बता दें कि सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो भारत में हार्ले डेविडसन ब्रांड के लिए उत्पादों का निर्माण करती थी। हालांकि, अब हार्ले डेविडसन भारत में अपना कारोबार बंद कर चुकी है और LML इलेक्ट्रिक हार्ले की फैक्ट्री और सायरा की तकनीक की मदद से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण शुरू करने वाली है।