Page Loader
भारतीय बाजार में महंगी हुई KTM बाइक्स, कंपनी ने फिर बढ़ाए दाम
KTM ने फिर बढ़ाए अपनी चुनिंदा बाइक के दाम

भारतीय बाजार में महंगी हुई KTM बाइक्स, कंपनी ने फिर बढ़ाए दाम

लेखन अविनाश
Jul 27, 2022
08:30 am

क्या है खबर?

इनपुट लागत में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के कारण KTM ने भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को 2,148 रुपये तक बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता द्वारा पिछले दो महीने के भीतर यह दूसरी बढ़ोतरी है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी अधिकांश बाइक्स को अपडेट किया था और इस वजह से इनकी लागत में बढ़ोतरी हुई है। तो आइये जानते हैं कि किस मॉडल की कीमतों में वृद्धि की गई है।

#1

KTM250 एडवेंचर: कीमत 2.44 लाख रुपये से शुरू

कंपनी ने KTM 250 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमतों में 2,099 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी हैं और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

#2

KTM RC 390: कीमत 3.16 लाख रुपये से शुरू

पिछले महीने ही KTM ने नई RC 390 बाइक को भारत में लॉन्च क्या था। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में 2,148 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ स्पोर्टी लुक मिला है। बाइक को 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है।

#3

KTM 390 एडवेंचर: कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू

कंपनी ने अपनी KTM 390 एडवेंचर को मई में अपडेट किया था और उस दौरान भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। अब KTM ने एक बार फिर इसकी कीमत 2,148 रुपये बढ़ा दी है। इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है जो पहले के ट्विन प्रोजेक्टर यूनिट की जगह लेता है। इसके अलावा इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और फेयरिंग-माउंटेड मिरर दिए गए हैं। इसमें 373cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है।

#4

KTM ड्यूक 390: कीमत 2.96 लाख रुपये से शुरू

KTM 390 ड्यूक की कीमत में भी 2,148 रुपये की बढ़ोतरी हुई। डिजाइन की बात करें तो यह बाइक एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए ऑल LED सेटअप और लाइटवेट अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इसमें 373cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 43hp की पावर और 37Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।