Page Loader
KTM ने एडवेंचर 250 का लो-सीट V वेरिएंट उतारा, जानिए कितनी होगी कीमत 
KTM एडवेंचर 250 के लो-सीट V वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल के समान है (तस्वीर:KTM)

KTM ने एडवेंचर 250 का लो-सीट V वेरिएंट उतारा, जानिए कितनी होगी कीमत 

May 31, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता KTM ने अपनी एडवेंचर 250 बाइक का लो-सीट V वेरिएंट उतारा है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के समान 2.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस नए वेरिएंट में सीट की ऊंचाई मौजूदा मॉडल की 855mm की तुलना में 834mm रखी गई है, जिससे छोटे कद वाले राइडर्स को बाइक को संभालने में आसानी होगी। इसके अलावा, बाइक निर्माता ने KTM एडवेंचर 250 में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।

खासियत

KTM एडवेंचर 250 के नए वेरिएंट में दिया गया है पहले जैसा पावरट्रेन 

KTM एडवेंचर 250 के नए वेरिएंट में पहले जैसा 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,000rpm पर 30hp का पावर और 7,500rpm पर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ हैलोजन हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, उठा हुआ हैंडलबार और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ऑफ-रोड पर बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें ABS को डिएक्टिवेट करने का विकल्प भी मिलता है। यह KTM के भारतीय पोर्टफोलियो में किफायती एडवेंचर बाइक है।