सुजुकी V-स्ट्रॉम 250 बनाम KTM एडवेंचर 250, जानिए कौन-सी एडवेंचर बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने वैश्विक बाजारों के लिए V-स्ट्रॉम 250 की 2023 वेरिएंट को पेश कर दिया है। इस बाइक को आकर्षक ग्राफिक्स के साथ छह डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है।
यह कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला हाल ही में अपडेट हुई KTM की 250 एडवेंचर से होगा।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों बाइक्स में कौन-सा मॉडल आपके लिए बेहतर होगा।
लुक
अधिक प्रीमियम सुजुकी V-स्ट्रॉम 250 का लुक
सुजुकी V-स्ट्रॉम 250 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्रंट फेंडर, अपराइट विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार, सर्कुलर LED हेडलाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक आकर्षक एडवेंचर लुक मिला है।
KTM 250 एडवेंचर में स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ हैलोजन हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, विंडस्क्रीन, उठा हुआ हैंडलबार और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
दोनों मोटरसाइकिल ऑफ-रोड-बायस्ड टायरों के साथ डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ आती हैं।
हालांकि, लुक के मामले में V-स्ट्रॉम 250 थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है।
इंजन
अधिक पावरफुल है सुजुकी V-स्ट्रॉम का इंजन
सुजुकी V-स्ट्रॉम को 249cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 9300rpm पर 26.5ps की पावर और 7300rpm पर 22.2nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी ओर KTM 250 एडवेंचर में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बता दें कि दोनों बाइक्स के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुजुकी V-स्ट्रॉम 250 और KTM 250 एडवेंचर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, साथ ही बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए बॉश-सोर्सड डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है।
V-स्ट्रॉम 250 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स जोड़े गए हैं, जबकि बाद वाले में WP एपेक्स इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। दोनों बाइक्स के रियर में मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में KTM 250 एडवेंचर को 2.47 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं सुजुकी V-स्ट्रॉम 250 को अभी देश में नहीं लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसे देश करीब 2.8 लाख रुपये तक उतारा जा सकता है।
भले ही V-स्ट्रॉम 250 एक आकर्षक लुक वाली बाइक है, लेकिन हमारा वोट आकर्षक लुक, शक्तिशाली इंजन और कम कीमत के कारण KTM 250 एडवेंचर को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प।