BMW 310 GS की तुलना में कितनी बेहतर है नई KTM 390 एडवेंचर X?
KTM मोटरसाइकिल ने अपनी 390 एडवेंचर बाइक को किफायती वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इसे KTM 390 एडवेंचर X नाम दिया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कम फीचर और सुविधाएं दी गई हैं। इस बाइक में फुल-LED लाइटिंग, ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच और 12V USB सॉकेट मिलता है। इस बाइक का मुकाबला BMW की 310 GS एडवेंचर से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं इनमें से कौन-सी बाइक बेस्ट है।
अधिक आकर्षक लगती है BMW G310 GS
नई KTM 390 एडवेंचर X का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपराइट विंडशील्ड और 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं BMW G310 GS में आकर्षक फ्रंट फेंडर, एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं। देखने में G310 GS अधिक आकर्षक लगती है। .
अधिक पावरफुल है KTM 390 एडवेंचर X का इंजन
KTM 390 एडवेंचर X में 373cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 43hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बात करें BMW 310 GS की तो इसमें 313cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो अधिकतम 33.5hp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए KTM 390 एडवेंचर X और BMW G310 GS के आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग फीचर्स के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS भी मिलते हैं। दोनों एडवेंचर बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारत में लेटेस्ट बाइक KTM 390 एडवेंचर X की कीमत 2.8 लाख रुपये रखी गई है, जबकि BMW 310 GS के लिए आपको 3.2 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देने पड़ते हैं। भले ही BMW 310 GS के बेहतरीन बाइक है और इसमें आकर्षक लुक मिलता है। हालांकि, डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच ट्रैक्शन कंट्रोल, पावरफुल इंजन और थोड़ी कम कीमत के कारण हमारा वोट KTM 390 एडवेंचर X को जाता है। यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।