2023 KTM एडवेंचर 390 X बाइक लॉन्च, लाखों में है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता KTM ने 390 एडवेंचर का अपडेटेड वेरिएंट KTM एडवेंचर 390 X लॉन्च कर दिया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कम फीचर और सुविधाएं दी गई हैं। इसे गैलेक्टिक ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक रंग में पेश किया है। इस बाइक में फुल-LED लाइटिंग, ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच और 12V USB सॉकेट मिलता है। सस्पेंशन के लिए इसमें अपसाइड-डाउन WP एपेक्स फ्रंट फोर्क्स और 10-स्टेप एडजस्टेबल WP रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं।
एडवेंचर 390 के समान ही मिलता है पावरट्रेन
नई KTM एडवेंचर 390 में 373.27cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस लेटेस्ट बाइक का पावरट्रेन 9,000rpm पर 42.9bhp का पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह नई बाइक मौजूदा मॉडल की तुलना में सस्ती है। इस वेरिएंट की कीमत 2.80 लाख रुपये है, जबकि 390 एडवेंचर की कीमत 3.37 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।