2022 कोलोन इंटरमोट शो में पेश हुई एंट्री-लेवल स्ट्रीटफाइटर कीवे MBP F125
हंगरी की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कीवे (Keeway) ने अपनी नई MBP F125 को पेश कर दिया है। इस एंट्री-लेवल स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल की पेशकश कंपनी ने जर्मनी के कोलोन (Cologne) में चल रहे 2022 इंटरमोट शो में की है। स्पेक्स के मामले में यह KTM 125 ड्यूक को कड़ी टक्कर देगी। आने वाले महीनों में वैश्विक लॉन्च के तुरंत बाद इसके भारतीय बाजार में पहुंचने की उम्मीद है।
बाइक में मिलते हैं LED हेडलैंप और अलॉय व्हील
कीवे MBP F125 को आकर्षित करने वाला स्ट्रीटफाइटर लुक दिया गया है। इसमें एक्सटेंशन एलिमेंट के साथ उठा हुआ मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, एक लंबी LED हेडलैंप यूनिट, एक चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, ग्रैब रेल्स, पीछे की ओर उठा हुआ एग्जॉस्ट और पतले इंडिकेटर्स के साथ एक LED टेललाइट मि्लती है। इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से पर फ्लोटिंग-टाइप डिजाइन दिया गया है।
राइडर सेफ्टी के लिये मोटरसाइकिल में है डिस्क ब्रेक की सुविधा
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कीवे ने MBP F125 में बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। राइड कम्फर्ट का ध्यान रखने के लिये सस्पेंशन के मामले में बाइक के आगले हिस्से पर गोल्ड रंग में इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ अडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट दी गई है। तेज रफ्तार पर ब्रेकिंग के लिए ABS की सुविधा भी दी गई है।
कीवे MBP F125 में मिलता है 125cc का इंजन
कीवे MBP F125 में 124.9cc का लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह मोटरसाइकिल 8,500rpm पर 15hp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 10.85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। कीवे ने पिछले महीने अपनी दो मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया था जिनमें 292.4cc का दमदार इंजन दिया गया था। वह 27.1bhp की पावर और 25Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन की QJ मोटर के स्वामित्व वाली कीवे ने इस साल मई में भारतीय बाजार में कदम रखा था और तब से कंपनी यहां अपने पोर्टफोलियो में कुल सात उत्पाद शामिल कर चुकी है। इनमें सब-500cc मोटरसाइकिल और स्कूटर शामिल हैं। हंगरी की बाइकमेकर ने अब 2022 इंटरमोट शो में अपनी MBP M502N से प्रेरित नई MBP F125 को प्रदर्शित किया है। यह बाइक दुनिया भर में नए राइडर्स को बहुत आकर्षित करने वाली है।