Page Loader
KTM RC 390 की तुलना में कितनी दमदार है कीवे K300 R?
KTM RC 390 और कीवे K300 R में तुलना

KTM RC 390 की तुलना में कितनी दमदार है कीवे K300 R?

लेखन अविनाश
Sep 19, 2022
12:53 pm

क्या है खबर?

पिछले हफ्ते हंगरी की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कीवे (Keeway) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई मोटरसाइकिल K300 N और K300 R लॉन्च की हैं। ये दोनों ही स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्स हैं। भारत में K300 R बाइक का मुकाबला KTM RC 390 से होगा। अगर आप इन दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों बेहतरीन बाइक्स के फीचर्स की तुलना लेकर आए हैं।

डिजाइन

कैसा है इन दोनों बाइक्स का डिजाइन?

KTM RC 390 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ स्पोर्टी लुक मिला है। वहीं, कीवे K300 R को भी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, डबल एग्जॉस्ट सिस्टम और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इंजन

KTM RC 390 में मिलता है पावरफुल इंजन

कीवे K300 R में 292.4cc के सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 27.1bhp की पावर और 25Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं, KTM RC 390 में 373cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 43.5hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक्स

राइडर की सुरक्षा और दोनों बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, RC 390 में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ-साथ ABS मॉड्यूल के लिए रोड कॉर्नरिंग फंक्शन भी मिलता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

कौन सी बाइक होगी आपके लिए बेस्ट?

भारतीय बाजार में कीवे ने अपनी K300 R बाइक को 2.99 लाख रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, KTM RC 390 की कीमत 3.14 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 3.3 लाख रुपये तक जाती है। RC 390 की कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें पावरफुल इंजन के साथ-साथ आपको KTM जैसे ब्रांड की स्पोर्ट्स बाइक मिलती है। इस वजह से हमारा वोट भी इसी बाइक को जाता है।