भारत में लॉन्च हुई नई जीप मेरिडियन, जानिये कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जीप ने अपनी नई 7-सीटर मेरिडियन SUV को लॉन्च कर दिया है।
मेरिडियन (Jeep Meridian) भारत में जीप की पहली SUV है जो तीन पंक्ति वाली सीटिंग के साथ उपलब्ध होगी।
इसकी लंबाई 4,769mm ,चौड़ाई 1,859mm और 1,698mm ऊंचाई है। इसे 2,782mm का व्हीलबेस और 203mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
डिजाइन के मामले में यह विदेशों में बेची जाने वाली जीप ग्रैंड चेरोकी एल (Jeep Cherokee L) के समान है।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
जहां तक लुक्स की बात है, जीप मेरिडियन में कंपनी का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है।
मेरिडियन में LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल है।
पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, सभी दरवाजों पर क्रोम फिनिश और 18 इंच Y-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं।
जीप मेरिडियन डुअल-टोन फिनिश के साथ पांच अलग-अलग कलर विकल्प पर्ल व्हाइट, वेलवेट रेड, टेक्नो ग्रीन, ग्रिगियो मैग्नेसियो और ब्रिलियंट ब्लैक में उपलब्ध होगी।
इंजन
पॉवरफुल इंजन के साथ आई है नई जीप मेरिडियन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (4x4) सिस्टम के विकल्प में मौजूद होगी।
मेरिडियन महज 10.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
हिल असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स के साथ इसमें तीन ड्राइव मोड स्नो, सैंड और ऑटो दिये गये हैं।
इंटीरियर
10.1 इंच का बेहतरीन लुक वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम
मेरिडियन का इंटीरियर फीचर्स से भरपूर है। इसमें डैशबोर्ड पर लगी 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्पले पूरी ध्यान अपनी तरफ खींचती है।
इसके साथ-साथ इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टम्बल और फोल्ड फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक 7-सीटों वाला केबिन है।
इसमें 360-डिग्री-व्यू वाला कैमरा और छह एयरबैग दिए भी दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर हुई लॉन्च
भारतीय बाजार में इस D-सेगमेंट SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 29.9 लाख रुपये रखी गई है। यह SUV अपने सेगमेंट में महिन्द्रा अल्टुरस जी4, टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
जीप मेरिडियन
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
यह मॉडल पिछले साल साउथ अमेरिका में लॉन्च की गई जीप कमांडर पर आधारित है। यह मुख्य रूप से कमांडर का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन है। इसे पूरी तरह से भारत में बनाया गया है।
इसमें 209mm का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ट्रैक्शन कंट्रोल होने की वजह से यह जबरदस्त ऑफ-रोड ड्राइविंग की क्षमता रखती है।
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।