एंट्री-लेवल सिट्रॉन eC3 के मुकाबले कैसी है MG कॉमेट? तुलना से समझिये
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स पिछले महीने भारत में अपनी कॉमेट EV उतार चुकी है। इसके रेंज-टॉपिंग प्लश मॉडल में 4-सीटर केबिन और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का मुकाबला सिट्रॉन eC3 हैचबैक के एंट्री-लेवल लाइव ट्रिम से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
अधिक आकर्षक लगती है सिट्रॉन eC3
MG कॉमेट EV को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार दिया गया है, जो सीधे दरवाजे पर लगे विंग मिरर तक आता है। इस लाइट के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है, जिस पर MG का लोगो होगा। सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। हालांकि, इसमें नए फ्रंट व्हील दिए गए हैं।
सिट्रॉन eC3 देती है अधिक रेंज
MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 42PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 230 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दूसरी तरफ सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
MG कॉमेट एक 2 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और इसमें 4-सीटर केबिन दिया गया हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला पैनल भी है। वहीं C3 इलेक्ट्रिक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की भी सुविधा है।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
भारतीय बाजार में MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को टॉप मॉडल की कीमत 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं सिट्रॉन eC3 के बेस मॉडल को 11.5 लाख रुपये में उतारा गया है। भले ही MG कॉमेट की कीमत थोड़ी कम है और इसमें आरामदायक केबिन दिया गया है, लेकिन बेहतर लुक, अधिक रेंज और ड्यूल टोन डैशबोर्ड के कारण हमारा वोट सिट्रॉन eC3 को जाता है। यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर विकल्प है।